Rotary Midtown Club: रोटरी मिडटाउन क्लब ने सरकारी स्कूल में हैंड वॉश स्टेशन लगवाया

Rotary Midtown Club: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने सामाजिक दायित्व व स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो की मुहिम के तहत सरकारी स्कूल पंचानन राजबाला प्लस टू हाई स्कूल में छात्रों की सुविधा के लिए एक नए हैंड वॉश स्टेशन मुहैया कराया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bpkaro: रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिडटाउन कपल्स ने अपने सामाजिक दायित्व और स्वच्छ रहो, स्वस्थ रहो की मुहिम के तहत सरकारी स्कूल पंचानन राजबाला प्लस टू हाई स्कूल में छात्रों की सुविधा के लिए एक नए हैंड वॉश स्टेशन का मुहैया कराया। जिसका उद्घाटन क्लब के चार्टर्ड प्रेसिडेंट शिव अग्रवाल व अध्यक्ष अमीषा अग्रवाल ने कर किया।
इस अवसर पर स्टूडेंट्स को स्वच्छता का संदेश दिया कि खाना खाने से पहले हाथ को कैसे धोएं और साफ करना चाहिए। साथ ही बच्चों को ऐसा करने की शपथ दिलाई गयी। चार्टर्ड प्रेसिडेंट ने कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बताया कि स्वस्थ रहने के लिए क्या करना चाहिए, क्योंकि आदमी स्वस्थ रहेगा तभी वह जीवन की रोजमर्रा के काम तेजी के साथ कर सकता है।

स्वस्थ शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने में कारगर साबित होगा
शिक्षिका दीपा कुमारी ने कहा की रोटरी क्लब के सदस्यों, शिक्षकों और छात्रों की उपस्थिति में आयोजित यह समारोह स्वस्थ शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने में कारगर साबित होगा। स्कूल में हैंड वाश स्टेशन लगने से सभी बच्चे बहुत हो खुश हुए और रोटरी क्लब का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अनूप अग्रवाल, रंजन गुप्ता, शिव अग्रवाल, राजा, उमेश स्कूल के शिक्षक और छात्रों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *