Bokaro News: डीसी ने कहा—वाहन जांच के दौरान आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाने पर जब्ती की कार्रवाई करते हुए तुरंत जिला प्रशासन को करें सूचना दें
Bokaro News: लोकसभा चुनाव को लेकर उपायुक्त विजया जाधव सहित अन्य पदाधिकारियों ने जिले के सीमावर्ती बिरसा पुल (भोजुडीह, चंदनकियारी) व बिरखम (चंदनकियारी) चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्टेटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) द्वारा छोटे-बड़े वाहनों की जांच की जा रही है। रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव, डीडीसी संदीप कुमार, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी आदि ने विधि व्यवस्था समेत निर्वाचन को देखते हुए जिले के सीमावर्ती बिरसा पुल (भोजुडीह, चंदनकियारी) व बिरखम (चंदनकियारी) चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त स्टेटिक सर्विलांस टीम के वाहन जांच पंजी की जांच की। साथ ही उन्हें चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश से अवगत कराया। कहा कि छोटे-बड़े सभी वाहनों की जांच करें। अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री व राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें। उपायुक्त,डीडीसी, अपर समाहर्ता ने लगभग तीन घंटे तक छोटे- बड़े लक्जरी वाहनों की जांच की। वाहनों के डैस बोर्ड/डिक्की आदि की जांच की गई।