Shubhash Chandra Bose Jayanti : डीएवी पब्लिक स्कूल में मनाई गयी नेताजी की जयंती, इनके पदचिन्हों पर चलकर ही विकास संभव

Shubhash Chandra Bose Jayanti : बोकारो शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मनाई गयी 127वीं जयंती। प्राचार्य ने कहा—नेताजी के पदचिन्हों पर चलकर ही विकास।

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : बोकारो शहर के डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 6 में मंगलवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुभारंभ नेताजी के चित्र पर पुष्पांजलि से की गई।
इस मौके पर प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने कहा कि देश के युवाओं को नेताजी की हर कई बात प्रेरणा व जोश देती है। यही वजह है कि हर युवा देश सेवा में जाने के लिए संकल्प व प्रतिबद्ध होता है। देश सेवा के लिए फौजी ही नहीं होना जरूरी है, बल्कि हर क्षेत्र के माध्यम से देश की सेवा की जा सकती है। यह हमें नेताजी ने सिखाया है। श्री दास ने कहा कि नेताजी के विचार आज के युवा पीढ़ी के लिए प्रासंगिक है। नेताजी एक ऐसे योद्धा है, जिन्होंने अपना सर्वस्व देश के लिए समर्पित कर दिया। उनकी वाणी में जादू थी। इस कारण सारे युवा पीढ़ी देश के लिए मर मिटने के लिए तैयार हो गये। वे एक महान देश भक्त थे। उनकी कुर्बानियों को हमेशा याद रखेंगे। मौके पर नागेंद्र कुमार, बाल शेखर झा, प्रशांत कुमार, मनोज मिश्रा, गौतम कुमार सिंह, राजेश कुमार, श्याम भूषण श्रीवास्तव सहित छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा
नेता जी ने आजाद हिन्द फौज का नेतृत्व किया था और उनका नारा ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा ‘ आज भी याद किया जाता है। सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1857 को ओडिशा के कटक में हुआ था। नेता जी का पूरा जीवन साहस व पराक्रम का उदाहरण है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *