St Xavier School Annual Sports 2023: सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स स्कूल में 55वां वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन। फादर आनंद ने कहा—खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो शहर के सेक्टर वन स्थित संत जेवियर्स स्कूल में शनिवार को 55वां वार्षिक खेलकूद (St Xavier School Annual Sports) समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि फादर बिशप आनंद जोजो, प्राचार्य फादर अरुण मिंज एसजे ने स्कूल का ध्वजारोहण कर किया। इस मौके पर फादर आनंद ने कहा कि शरीर की सुंदरता खेल से है। खेल को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाये। खेलकूद से मस्तिष्क उर्जावान बना रहता है। साथ ही शारीर को एक नयी आभा मिलती है। बदलते समय में खेल का महत्व बढ़ गया है। हर विद्यार्थी को खेल से जुडना चाहिए।
अंतर राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं खिलाड़ी फादर अरूण ने कहा कि विद्यालय ने सदैव ही खेल को बढावा दिया है। स्कूल के विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतर राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे है। आनेवाले समय में हम और भी आगे जायेंगे। स्कूल कप्तान ईशांत गुप्ता ने सभी खिलाडियों को शपथ दिलायी।
जेवियर हाउस को सबसे अधिक 1502 अंक जेवियर हाउस को 1502 अंक, लोरेटो हाउस को 1318 अंक, कार्मेल हाउस को 1237 अंक, लोयोला हाउस को 1223 अंक प्राप्त हुआ। बोक्सा के पूर्व व वर्तमान विद्यार्थियों के बीच रस्साकस्सी प्रतियोगिता हुई। इसमें बोक्सा विजयी रहा। कक्षा 12वीं के अरबिंद व स्नेहा, कक्षा 11वीं के एहसान व अमीषा, कक्षा 10वीं के अनंत व शुभांगी, शुभम व कक्षा नौंवीं की अदिति, कक्षा आठवीं के अशफाक व प्रिया सिंह व कक्षा सातवीं के लियोन व आकांशा ने बेहतर प्रदर्शन किया। कार्मेल व लोयोला ने क्रमशः मिडिल व प्राइमरी की मास ड्रिल जीती। खंडेलवाल मार्च पास्ट शील्ड का दावेदार लोरेटो हाउस बना। विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों ने सम्मानित किया।