Bokaro: जिला क्रिकेट संघ का चुनाव कराने व एजीएम अविलंब कराने की मांग को लेकर खिलाड़ियों ने किया प्रदर्शन

Bokaro: बोकारो जिला क्रिकेट संघ का चुनाव व एजीएम अविलंब कराने की मांग को लेकर नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल पर संघ से पंजीकृत क्लब सदस्यों ने धरना-प्रदर्शन किया।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो जिला क्रिकेट संघ का चुनाव व एजीएम अविलंब कराने की मांग को लेकर मंगलवार को नया मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा प्रतिमा स्थल पर संघ से पंजीकृत क्लब सदस्यों ने धरना-प्रदर्शन किया। धरना स्थल से पदाधिकारियों ने बीडीसीए के अकाउंट में पैसे को लेकर घपला करने वाले पदाधिकारियों पर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की।
संघ के अध्यक्ष, सचिव, पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी अपने-अपने हाथों में श्लोग लिखा तख्ती थामे हुए थे। जिस पर संघ के पूर्व सचिव पीएन सिंह को जेएससीए से हटाने और एडहॉक कमेटी की आड में एक व्यक्ति विशेष द्वारा बोकारो जिला क्रिकेट संघ का संचालन नहीं चलेगा-नहीं चलेगा का नारा बुलंद कर रहे थे।

झारखंड क्रिकेट संघ से चुनाव कराने की मांग
सभी सदस्यों ने झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के वर्तमान पदाधिकारियों से अपील किया कि अविलंब संविधान के अनुसार बोकारो जिला क्रिकेट संघ का चुनाव कराने की दिशा में पहल किया जाए। तदर्थ समिति ने पिछले साल अधूरे पड़े लीग मैच का संचालन कर सत्र का समापन कर दिया। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की एक तीन सदस्यीय जांच समिति ने जिला क्रिकेट संघ में व्याप्त अनियमितताओं पर सवाल खड़ा किया है। खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि जिला क्रिकेट संघ के पूर्व पदाधिकारियों ने कई साल से संघ का चुनाव नहीं करवाया है और ना ही वार्षिक आम बैठक कर आडिटेड अकाउंट सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया है।

जांच में वित्तीय अनियमितता उजागर
जांच समिति के समक्ष वित्तीय अनियमितताएं भी उजागर हुई हैं। जेएससीए ने एक तदर्थ समिति का गठन कर जिला क्रिकेट संघ के संचालन की दिशा में पहल की। लेकिन उसके सदस्यों को बगैर जानकारी दिये पूर्व कमेटी के सदस्य संघ को चलाने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में देर होने पर संघ का पूर्व वार्षिक रिपोर्ट, सदस्यता लिस्ट व बैंक अकाउंट एविडेंस नष्ट किया जा सकता है।

संघ का एजीएम बुलाकर चुनाव कराना अनिवार्य
संयुक्त सचिव अनिल कुमार ने कहा संघ का एजीएम बुलाकर चुनाव कराना अनिवार्य है। नौशाद खान ने कहा संघ का ऑडिट नहीं होने से संघ के पूर्व सदस्य मनमाना खर्च कर रहे हैं। कुंदन सिंह ने कहा संघ की ओर से अभी तक एजीएम नहीं बुलाया गया है। जिससे नियमतः संघ का चुनाव भी नहीं हो पाया है। अरुण शर्मा छोटू ने कहा कि संघ का चुनाव नहीं होने से मनमाने तरीके से खिलाड़ियों का चयन कर टीम बनाया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *