Damage from Fire: बोकारो शहर के सेक्टर नाईन बैशाली में दीपावली की रात करीब साढ़े दस बजे आग लगने से करीब 25 दुकानें जल कर राख। जबकि नौ दुकानदारों ने झारखंड अग्नि शमन विभाग को आग लगने का सामुहिक दिया है आवेदन। आग लगने से करीब 40 लाख का नुकसान।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : दीपावली की रात लोग अपने घरों में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के बाद दीया जलाकर और पटाखे चलाकर खुशियां मना रहे थे। वहीं दूसरी ओर दुकान में आग लगने की खबर सुनकर कई लोगों की खुशियां गम में बदल लगी। हादसा बोकारो शहर के सेक्टर नाईन बैशाली मोड़ की है। 12 नवंबर की रात करीब साढ़े बजे के आसपास कुछ दुकानदार अपनी दुकानों में पूजा कर घर चले गये थे तो कुछ अपनी दुकानों में पूजा कर रहे थे। इसी बीच झुग्गी में आग लगने से उठ रहे धूएं और लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने चिल्लाना शुरू किया। आग इतनी भयंकर थी कि एक-एक करीब करीब दो दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये।
विलंब से पहुंची फायर बिग्रेड टीम आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी। दुकानदारों का कहना है कि फायर बिग्रेड की टीम देर से पहुंची। तबतक सारा सामान जल कर राख हो गया था। आग लगने का कारण आतिबाजी से बताया जाता है। झारखंड अग्निशमन विभाग के बोकारो प्रभारी बिनोद सिंह ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही एक दमकल को सेक्टर नाइन वैशाली मोड़ के लिए रवाना कर दिया गया। बोकारो इस्पात संयंत्र का भी एक दमकल था। कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया। दुकानदारों ने विभाग को आवेदन देकर नौ दुकानों में आग लगने की बात कही है। जिसमें करीब 40 लाख का नुकसान बताया गया है। वहीं, दुकानदारों का कहना है कि आग से करीब 25 दुकानें जली है। क्षतिपूर्ति मिलने में होगी दिक्कत दुकानदारों को क्षतिपूर्ति मिलने में दिक्कतें हो सकती है। सभी दुकानें बीएसएल की जमीन पर अवैध तरीके से बनी है। दुकाने अलॉट नहीं है ना ही लाईसेंस है, ऐसे में क्षतिपूर्ति के दावे करने में दिक्कते होंगी। दुकानदार दुकान चलाकर जीविका यापन कर रहे थे। कई दुकानदारों का कहना है कि आग लगने से कमर टूट गयी। यह दिवाली हमलोगों के खुशियों की जगह दुःख देकर चल गया।
दुकानदारों के नाम, जिनकी जली दुकानें ————————- -विशल कुमार, मोबाइल दुकान -संजय कुमार चौधरी -महेंद्र यादव, आलू गोदाम -गणेश चौधरी, सब्जी गोदाम -मुन्ना तिवारी, पूजा सामग्री -राजेश साव, सब्जी दुकान -गौतम कुमार, सब्जी दुकान -शंभू मदहेशिया, फल दुकान