Dhanteras 2023: धनतेरस पर बाजारों में घनों की बारिश, लोगों ने जमकर की खरीदारी, देर शाम तक बाजारों व मॉल में रही भीड़
Dhanteras 2023: धनतेरस पर बाजारों में घनों की बारिश, अलग-अलग सेक्टर में सवा दो सौ करोड़ से अधिक का कारोबार, लोगों ने जमकर की खरीदारी, देर शाम तक बाजारों व मॉल में रही भीड़।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: धनतेरस पर शुक्रवार को शहर से लेकर गांव तक का बाजार, दुकान और मॉल गुलजार रहा।
बोकारो शहर के चास, सेक्टर 4 सिटी सेंटर, दुंदीबाजार व सेक्टर 9 सहित बेरमो अुनमंडल के बाजारों में ग्राहकों की भारी भीड़ खरीदारी करते देखी गयी। सबसे अधिक भीड़ बर्तन व सोने-चांदी के सिक्के, आभूषण, बर्तन, मोबाइल व दोपहिया-तीनपहिया की दुकनों पर रही। पंडित श्रवण झा ने बताया कि धनतेरस का मुहूर्त हर सामान को खरीदने के लिए शुभ माना गया है। चास मेन रोड, बाईपास रोड व सिटी सेंटर सेक्टर 4 में जाम की स्थिति देर रात तक रही। जहां-तहां वाहनों के पार्किंग और सड़क के किनारों दुकानों के लगने से पैदल चलने में लोगों को परेशानी हुई।
100 करोड़ से अधिक सोने का कारोबार
धनतेरस पर बोकारो के ज्वेलरी बाजार में काफी रौनक रहा। ज्वेलरी के साथ लोगां ने सोना के सिक्के व चांदी से बने लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां खरीदी। चास-बोकारो ज्वेलरी एसोसिएशन के प्रवक्ता संजय सोनी ने बताया कि इस बार आभूषण बाजार में अच्छा करोबार रहा। सर्राफा बाजार ने करीब 100 करोड़ से अधिक का कारोबार किया है।
इलेक्ट्रॉनिक सामानों की जमकर खरीदारी
इलेक्ट्रानिक बाजार में बीते वर्ष की तुलना में इस साल बेहतर रहा। मोबाईल, फ्रीज, वॉशिंग मशीन व टीवी की लोगों ने जमकर खरीदारी की। चास के दुकानदार मोहन ने बताया कि धनतेरस पर इलेक्ट्रॉनिक बाजार की स्थिति बेहतर रही। पूरे जिले में 10 करोड़ से अधिक की इलेक्ट्रॉनिक सामानों की बिक्री हुई। नकद से अधिक फाइनांस पर लोगों ने जमकर खरीदारी की।
ऑटो मोबाइल शोरूम में भारी भीड़
ऑटो मोबाइल शोरूम में भी काफी गहमा-गहमी देखी गई। गाड़ियों की डिलीवरी लेने के लिए लोग सुबह से ही दुकानों में पहुंचने लगे थे। हिन्दुस्तान ऑटो एजेंसी के मैनेजर मनीष ने बताया कि धनतेरस के लिए अधिकांश ग्राहकों ने पहले ही अपनी गाड़ियां बुक करवा ली थी। धरतेरस की शाम तक 200 से अधिक वाहन बिक गये थे। वहीं टाटा मोटर्स के 40 से अधिक वाहन ग्राहकों को दिया गया। जबकि पावर मोटर्स के मनीष कुमार ने बताया कि 400 से अधिक हीरो के बाईक लोगों ने खरीदी। 42 रेनॉल्ट के कार व 20 पियाजो ग्राहकां को दिया गया था। वहीं, प्रेमसंस होंडा के 400 से अधिक दोपहिया वाहन लोगो ने खरीदे। दूसरी ओर टीवीएस के रंमन झा के अनुसार 130 से अधिक वाहन शाम तक लोगो को डिलीवरी दी गई थी। कारोबारियां के मुताबिक सभी शोरूमों में 100 करोड़ से अधिक के दोपहिया व चारपहिया वाहनों की डिलीवरी दी गयी।
साढे साढ़े दस बजे तक मॉल रहा गुलजार
सामान्य दिनों की अपेक्षा धनतेरस को बोकारो मॉल में करीब साढ़े दस बजे तक लोगों का आना जारी रहा। रात 9ः13 बजे तक मेटल डिटेकर की रिपोर्ट के मुताबिक 9,225 लोग मॉल परिसर में पहुंचे। मॉल के अधिकांश दुकानों में भीड़ रही। सुरक्षा कर्मी ने बताया कि सामान्य दिनों में तीन से चार हजार लोग दिनभर मॉल घूमने व खरीदारी के लिए आते हैं।
बर्तन दुकानों पर भारी ग्राहक
दुंदीबाजार, चास व सिटी सेंटर सेक्टर 4 के बर्तन बाजारों में करीब दस बजे तक ग्राहकों की भीड़ रही। अधिकांश दुकानदारों ने टेंट लगाकर अस्थायी दुकान सड़क के किनारे तैयार किए थे। दुकानदार के मुताबिक धनतेरस पर पूरे बाजार में करीब पांच करोड़ का कारोबार हुआ। देर शम तक बर्तन बाजार ग्राहकों की भीड़ से गुलजार रहा।
दुकानों व घरों में पूजा
धनतेरस के दिन लोगों ने अपने घरों व दुकानों में भगवान धन्वंतरि, माता लक्ष्मी व कुबेर जी की पूजा-अर्चना की।
विधि विधान के साथ अपने घरों में पूजा-अर्चना की। मॉल के कई दुकानों में धनतेरस को पूजा की गयी। अरविंद शोरूम के मैनेजर गोपाल यादव ने बताया कि शोरूम के मालिक धनतेरस के दिन ही दुकान में पूजा करवाते हैं। विधि-विधान से पूजा होने में करीब दो-ढाई घंटे लगते हैं।