International School Award : डीपीएस बोकारो को दुबई में मिला ’इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड’ झारखंड से एकमात्र विद्यालय

International School Award : डीपीएस बोकारो को दुबई में हुए एशिया-अरब एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड से नवाजा गया। झारखंड से एकमात्र विद्यालय, जिसे शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय मानक स्थापित करने पर मिली अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : गुणवत्तापूर्ण व विश्वस्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानक स्थापित किए जाने के प्रयास को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिला है। विद्यालय को दुबई में हुए एशिया-अरब एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड  (International School Award) से नवाजा गया।
दुबई के होटल शंग्रीला में आयोजित ’एशिया अरब एजुकेशन एंड लीडरशिप समिट’ में विद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने यह विश्व-प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया।
अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक विनिमय कार्यक्रमों के लिए दिया गया विशेष सम्मान

सीईडी (सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट) फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि मसहामा इंवेस्टमेंट एंड डेवलपमेंट कंपनी के सीईओ फरहद अल-मज़ूरी थे। जिन्हों प्राचार्य डॉ. गंगवार को यह अवार्ड सुपुर्द किया। खास बात यह रही कि डीपीएस बोकारो पूरे झारखंड से यह गौरव हासिल करने वाला एकमात्र विद्यालय रहा। विद्यालय को यह सम्मान पाठ्यक्रम में नवोन्मेषता एवं शिक्षा के विभिन्न पहलुओं में उत्कृष्टता स्थापित करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक विनिमय कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से दिया गया है।

पुरस्कार और बेहतरी की ओर प्रेरित करता है
मंगलवार को विद्यालय में आयोजित विशेष एसेंबली में इस सम्मान की जैसे ही घोषणा हुई, विद्यालय का पूरा अश्वघोष कला क्षेत्र तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। शिक्षकों और बच्चों ने इस पर काफी प्रसन्नता व्यक्त की। प्राचार्य डॉ. गंगवार ने इसके लिए पूरे विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे पुरस्कार हमें और बेहतरी की ओर प्रेरित करते हैं। जितनी बार ऐसे अवसर आते हैं, हर बार हमें और अधिक परिश्रम और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। प्राचार्य ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व समस्त हितधारकों से इस दिशा में सहयोग की आशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि डीपीएस बोकारो अपने विद्यार्थियों का समग्र व सर्वांगीण विकास सुनिश्चित कर उन्हें एक वैश्विक नागरिक के रूप में तैयार करने के लिए कटिबद्ध है। ऐसी उपलब्धियां प्रतिबद्धता के प्रयासों का ही परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *