International School Award : डीपीएस बोकारो को दुबई में मिला ’इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड’ झारखंड से एकमात्र विद्यालय
International School Award : डीपीएस बोकारो को दुबई में हुए एशिया-अरब एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड से नवाजा गया। झारखंड से एकमात्र विद्यालय, जिसे शिक्षा में अंतरराष्ट्रीय मानक स्थापित करने पर मिली अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : गुणवत्तापूर्ण व विश्वस्तरीय शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानक स्थापित किए जाने के प्रयास को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिला है। विद्यालय को दुबई में हुए एशिया-अरब एक्सीलेंस अवार्ड समारोह में इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड (International School Award) से नवाजा गया।
दुबई के होटल शंग्रीला में आयोजित ’एशिया अरब एजुकेशन एंड लीडरशिप समिट’ में विद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने यह विश्व-प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त किया।
अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक विनिमय कार्यक्रमों के लिए दिया गया विशेष सम्मान
सीईडी (सेंटर फॉर एजुकेशनल डेवलपमेंट) फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि मसहामा इंवेस्टमेंट एंड डेवलपमेंट कंपनी के सीईओ फरहद अल-मज़ूरी थे। जिन्हों प्राचार्य डॉ. गंगवार को यह अवार्ड सुपुर्द किया। खास बात यह रही कि डीपीएस बोकारो पूरे झारखंड से यह गौरव हासिल करने वाला एकमात्र विद्यालय रहा। विद्यालय को यह सम्मान पाठ्यक्रम में नवोन्मेषता एवं शिक्षा के विभिन्न पहलुओं में उत्कृष्टता स्थापित करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय शैक्षणिक विनिमय कार्यक्रमों के लिए विशेष रूप से दिया गया है।