Bokaro: कुर्मीडीह बाजार समिति के अध्यक्ष मिथिलेश ने की एसपी से शिकायत
Bokaro: बोकारो जिले के कुर्मीडीह बाजार समिति के अध्यक्ष ने एसपी को आवेदन देकर कुर्मीडीह निवासी अमित कुमार पर 10 हजार रूपया रंगबाजी मांगने व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने की शिकायत की है.
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो जिले के कुर्मीडीह बाजार समिति के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने शनिवार को बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक को एक आवेदन दिया है. आवेदन में कुर्मीडीह निवासी अमित कुमार गुप्ता पर 10 हजार रूपया रंगबाजी मांगने व झूठे केस में फंसाने की धमकी देने की शिकायत की है. आवेदन में कहा है कि मैं बालीडीह में केमिकल फैक्ट्री चलाता हूं. 30 अक्तूबर को कुर्मीडीह बाजार में अमित कुमार गुप्ता ने रोककर दस हजार प्रतिमाह रंगदारी की मांग की. रंगबाजी नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी.
उसकी बातों पर नहीं दिया थ्यान
श्री सिंह ने कहा कि मैंने उसकी बातों पर ध्यान नही दिया. पुनः 31 नवंबर की रात साढे नौ बजे अमित मेरे मोबाइल पर छह बार व्हाटसप कॉल किया. मैंने डर से फोन नहीं उठाया. दूसरे दिन फैक्ट्री के काम से बाहर चला गया. तीन नवंबर को अमित ने मेरे खिलाफ झूठा केस बालीडीह थाना में दर्ज कराया. अमित गुप्ता हाल ही में जेल से बाहर आया है. मैं और मेरा परिवार डरा हुआ है. मिथिलेश ने एसपी से जांच कर अमित गुप्ता पर कार्रवाई की मांग की है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.