Durga Puja Award 2023: रोटरी क्लब चास ने किया दुर्गा पूजा अवार्ड 2023 का किया आयोजन, दुर्गा पूजा के श्रेष्ठ पंड़ाल, मूर्ति व साज-सज्जा के लिए पूजा समिति सेक्टर दो रहा ओवर ऑल चैंपियन।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: रोटरी क्लब चास की ओर से चीरा चास स्थित रोटरी भवन में दुर्गा पूजा अवार्ड (Durga Puja Award) 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत थे। कार्यक्रम में पूजा समिति द्वारा श्रेष्ठ पंड़ाल व साज-सज्जा, श्रेष्ठ मूर्ति व साज-सज्जा, श्रेष्ठ विद्युत व साज-सज्जा, बेहतर सुरक्षा व साफ-सफाई की व्यवस्था करने वाले समितियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। ओवर ऑल चैंपियन सेक्टर 2 रहा। चास एसडीओ ने कहा कि पूजा समितियां बेहद श्रद्धा से भव्य पंडाल का निर्माण करवाते हैं। भक्ति भाव से पूजा करते हैं जो बेहद प्रसंसनीय है। उन्होंने पूजा समितियां को अभिनव प्रयोग करने की सलाह दी। जिससे शहर वासियों को दुर्गोत्सव के और बेहतर परिणाम देखने को मिले। समितियों को प्रोत्साहित किए जाने को लेकर एसडीओ ने रोटरी के इस पहल की सराहना की।
रोटरी भारत की प्राचीन संस्कृति को बढ़ा रहा है आगे क्लब की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा विगत 15 वर्षों से रोटरी क्लब चास की ओर से दुर्गा पूजा अवार्ड का आयोजन किया जा रहा है। पूजा ने कहा की पूजा समितियां व रोटरी भारत की प्राचीन संस्कृति को आगे बढ़ा रही है। कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र सिंह ने कहा की शहर की विभिन्न पूजा समितियां के अथक मेहनत व परिश्रम से बोकारो वासियों को बेहतर रूप से दुर्गोत्सव मनाने का मौका मिला। डॉ परिंदा सिंह ने कहा कि समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पारितोषिक मिलना चाहिए, जिससे दूसरों को भी अच्छा करने के लिए प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में समरसता, एकजुटता व आपसी सौहार्द बढ़ता है।
सामाजिक दायित्व का किया जा रहा निर्वहन सचिव डिंपल कौर ने कहा कि रोटरी क्लब चास अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए समाज में बेहतर करने वाले को सम्मानित करने का कार्य निरंतर करते आ रही है और आगे भी करती रहेगी। डॉ पुष्पा एवं मनोज चौधरी ने पौधा भेंट करके एवं शाल ओढ़ाकर मुख्य अतिथि का सम्मान किया। पूर्व अध्यक्ष डॉ सुमन ने कार्यक्रम का संचालन किया।
आयोजन में किया सहयोग
कार्यक्रम को सफल बनाने में संजय बैद, मंजीत सिंह, विपिन अग्रवाल, माधुरी सिंह, बिनय सिंह, मनोज सिंह, बिनोद चोपड़ा, डॉ श्रवण, मुकेश अग्रवाल, अमन मलिक, प्रेम शंकर सिंह, कुमार अमरदीप, डॉ संजीव, गौरव रस्तोगी, संजय रस्तोगी, राजेश केडिया, सिद्धार्थ पारख, अर्चना सिंह, शैल रस्तोगी, किरण कुमार, उषा कुमार, कल्याणी गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। इस अवसर पर चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अशोक तनेजा सहित अन्य मौजूद थे। मनोज चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इन समिति को किया गया सम्मानित -श्रेष्ठ पंडाल साज-सज्जा के लिए उत्तरी विस्थापित क्षेत्र, सेक्टर 2 व वैशाली मोड़ -श्रेष्ठ मूर्ति साज-सज्जा के लिए सेक्टर 9 बी/सी, पटेल चौक, वैशाली मोड, सेक्टर 2 -श्रेष्ठ विद्युत साज-सज्जा के लिए सेक्टर 2, सेक्टर नाईन वैशाली मोड़, उत्तरी विस्थापित क्षेत्र -श्रेष्ठ सुरक्षा व साफ-सफाई के लिए सेक्टर 2, सेक्टन 9 वैशाली मोड़, उत्तरी विस्थापित क्षेत्र,
दिया गया सांत्वना पुरस्कार -मुर्ति साज-सज्जा के लिए दुंदीबाग। मूर्ति साज-सज्जा के लिए कैंप 2 -विद्युत साज-सज्जा के लिए एचएससीएल रंग मंच -पारम्परिक मूर्ति के लिए सेंटर मार्केट सेक्टर 2 -विद्युत साज-सज्जा के लिए शितला माता मंदिर सेक्टर 2 -मूर्ति साज-सज्जा के लिए भोलू बांध, बडकूल्ही -मूर्ति साज-सज्जा के लिए सेक्टर चार