Road Accident : सड़क हादसे के दूसरे दिन गुस्साएं लोगों ने शव लेकर किया सड़क जाम, मौत की संख्या बढकर हुई चार, अब भी तीन की दशा नाजुक

Road Accident : सड़क हादसे में यशोदा देवी की मौत के दूसरे दिन बुधवार को उनकी पांच वर्षीय बेटी खुशी कुमारी की मौत इलाज के दौरान बोकारो जेनरल अस्पताल में हो गयी। इसी अस्पताल में बीते मंगलवार रात करहरिया निवासी विशाल दत्ता ने दम तोड़ दिया। गुस्साएं लोगों ने शव लेकर किया सड़क जाम।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro:  जरीडीह थाना क्षेत्र के टाड़मोहनपुर में बीते मंगलवार देर शाम को करीब एक किमी अंतराल में नशे में धूत ट्रक चालक ने तीन सड़क दुघर्टनाओं को अंजाम दिया। जिसमें मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गयी है।
इस हादसे में दो व्यक्ति टांडमोहनपुर निवासी सूरज कुमार महतो व शिक्षक कॉलोनी निवासी यशोदा देवी की दर्दनाक मौत घटना स्थल पर हो गयी थी। यशोदा देवी की मौत के दूसरे दिन बुधवार को उनकी पांच वर्षीय बेटी खुशी कुमारी की मौत इलाज के दौरान बोकारो जेनरल अस्पताल में हो गयी। इसी अस्पताल में बीते मंगलवार रात करहरिया निवासी विशाल दत्ता ने दम तोड़ दिया।
शव रखकर किया सड़क जाम
बीजीएच में विशाल दत्ता की मौत के बाद उसके शव पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम कराने के बाद टाडबालीडीह स्थित टोल टैक्स समीप चौराहे पर दोपहर दो शव को रख कर, मआवजे की मांग को लेकर लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया। करीब पांच घंटे तक सड़क जाम रहा। सीओ प्रणव ऋतु राज, बीडीओ जयपाल महतो, थाना अमित कुमार राय की मौजूदगी में वार्ता हुई। वाहन मालिक द्वारा डेढ़ लाख रुपये नकद सहित अन्य लाभ देने के बाद सड़क जाम वापस लिया गया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी।
तीन की दशा नाजुक
टाडमोहनपुर में मंगलवार की शाम तीन अलग-अलग सड़क दुघर्टना में मौत की संख्या बढकर चार हो गयी है। वहीं, पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिनमें तीन लोगों की स्थिति नाज़ुक है जो बीजीएच में इलाजरत हैं। मालूम हो कि मंगलवार को घटना स्थल में एक महिला व पुरुष की मौत को लेकर मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम रखा। जहां थाने में वाहन मालिक द्वारा मृतक परिवारों को दो-दो लाख रुपए नगद देने के बाद सड़क जाम कर रहे लोग आंदोलन वापस लिए थे।

घटना के दिन मां की मौत, दूसरे दिन बेटी की 
मालूम हो उपरोक्त सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गयी। मृतक यशोदा देवी अपनी बेटी खुशी कुमारी का रांची रिम्स से हाथ का ऑपरेशन कराकर अपना घर जैनामोड़ लौट रही थी। रेलवे स्टेशन से साथ में मृतका के पति चंदन कुमार व तीन साल का बेटा व खुशी इसी टेंपू से घर आ रहे थे। भगवान का शुक्र कहें कि इस घटना में पति व बेटे को हल्की चोट आई थी. लेकिन खुशी को गंभीर रूप से चोटिल हो गयी थी, जिसका इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *