Bokaro: देर रात शहर का निरीक्षण करने निकले एसपी, थानेदारों को दिया सर्च अभियान चलाने का निर्देश
Bokaro: बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर चार थाना क्षेत्र में चलाया स्पेशल जॉइंट सर्च अभियान। फुटपाथ के होटल संचालकों को शराब नहीं पिलाने की दी हिदायत दी.
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो आरक्षी अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर शनिवार को चार थाना क्षेत्र में स्पेशल जॉइंट सर्च अभियान चलाया गया. सर्च अभियान में सेक्टर 4 थाना प्रभारी अमित रोशन कुल्लू, हरला थाना प्रभारी प्रभाकर मुंडा, बीएसटी थाना प्रभारी संजय कुमार व सेक्टर 6 थाना प्रभारी अनिल कच्छप शामिल थे.
होटल संचालकों को शराब न पिलाने की हिदायत
सभी थाना प्रभारी दलबल के साथ चारों थाना क्षेत्र में बारी-बारी से भ्रमण किया. दौरान फुटपाथ पर चलने वाले सभी होटल संचालकों को शराब नहीं पिलाने की हिदायत दी. साथ ही साथ होटल व चौक-चौराहा पर असामाजिक तत्वों के भीड़ होने पर अभिलंब नजदीकी थाना को सूचना देने का भी निर्देश दिया. ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रह सके.
परेशानी होने पर तुरंत थाने को दें सूचना
एसपी श्री आलोक भी देर शाम बोकारो सिटी क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. आम जनता से सीधे मिले. उनकी समस्याओं को पूछा. आम लोगों से कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए है. कहीं भी किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत नजदीकी थाना को सूचना दें, ताकि आपको परेशानी से बचाया जा सके. सभी थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी को खुद पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया.