Bokaro : कोयला चोरों के खिलाफ सीसीएल सुरक्षाकर्मियों की बड़ी कारवाई, लगभग आठ टन अवैध कोयल जब्त

Bokaro: बोकारो जिले के सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र व स्वांग प्रक्षेत्र में सीसीएल कथारा व स्वांग सुरक्षाकर्मियों की टीम ने संयुक्त रूप से स्वांग कोलियरी में अवैध कोयला चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 12 मोटरसाइकिल, 10 साइकिल व लगभग 8 टन अवैध कोयला जब्त किए गये।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : बोकारो जिले के सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र व स्वांग प्रक्षेत्र में शुक्रवार को अहले सुबह सीसीएल कथारा व स्वांग सुरक्षाकर्मियों की टीम ने संयुक्त रूप से स्वांग कोलियरी में अवैध कोयला चोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान 12 मोटरसाइकिल, 10 साइकिल और लगभग 8 टन अवैध कोयला जब्त किए गये।
मिली जानकारी के अनुसार सुबह-सुबह क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में कोयला चोरों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। सुरक्षाकर्मियों को देखते ही कोयला चोर साइकिल व मोटरसाइकिल में लदे कोयला छोड़ कर भाग खड़े हुए। जिसे छापेमारी दस्ते ने जब्त करने से पहले उसे पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। कोयला चोरों से जब्त लगभग 8 टन अवैध कोयले को स्वांग कोल डिपो में जमा करवा दिया गया।
मुख्य महाप्रबंधक के आदेश पर कार्रवाई
मालूम हो कि यह कार्रवाई कथारा मुख्य महाप्रबंधक के आदेशानुसार किया गया था। इस छापेमारी दल में इबरार हुसैन, क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी नागेश्वर नोनिया, देवांशु कुमार, अशोक कुमार, कन्हाई, संजय कुमार दास, नुरुल हौदा, सुरक्षा प्रभारी स्वांग कोलियरी प्रदीप महतो, निर्मल यादव, झारखंड सशस्त्र बल व होम गार्ड के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *