Bokaro: दुर्गापूजा को लेकर डीसी-एसपी ने जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की, त्योहार के दौरान पदाधिकारी रहें अलर्ट मोड में
Bokaro: बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी प्रियदर्शी आलोक ने दुर्गापूजा को लेकर पदाधिकारियों के साथ जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की। जिले में लगभग 330 स्थानों पर दुर्गा पूजा का किया जा रहा है आयोजन। एसडीओ को ससमय 107 की कार्रवाई पूर्ण करने व विसर्जन के समय विशेष सावधानी बरतने को कहा गया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : 15 अक्टूबर से दुर्गापूजा शुरू हो रहा है। शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार को संपन्न कराने को लेकर बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी व एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बुधवार को जिला समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की। इस बैठक में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। बैठक में विधि व्यवस्था की रणनीति पर चर्चा की गयी और पुलिस को अलर्ट रहने की नसीहत दी गयी।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में छोटे-बड़े लगभग 330 स्थानों पर दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है। विभिन्न स्थानों पर पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है। इस बार पूजा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है इसलिए अलर्ट मोड में रहना होगा। कहा गया कि पिछले 10 वर्ष तक संबंधित क्षेत्रों में हुई घटनाओं को ध्यान में रखते हुए आइपीसी की धारा 107 व अन्य धाराओं के तहत कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी। प्रखंडों में नये बीडीओ व सीओ को अपने स्तर से बैठक करे व क्षेत्र का भ्रमण कर समझने के लिए कहा गया।
लेना होगा अग्निशमन विभाग से एनओसी
थाना प्रभारी, बीडीओ, सीओ अपने-अपने क्षेत्र के पूजा समितियों को अवगत कराएंगें कि उन्हें अस्थायी विद्युत कनेक्शन संबंधित विभाग से प्राप्त करना है। साथ ही,विद्युत विभाग व अग्निशमन विभाग से एनओसी भी लेना जरूरी है। संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने को कहा गया।
विसर्जन रूट में कोई बदलाव नहीं
उपायुक्त ने कहा कि विसर्जन का रूट पारंपरिक ही रहेगा। रूट में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। बैठक थाना प्रभारियों, बीडीओ व सीओ को विशेष शाखा द्वारा उपलब्ध कराएं गई बातों व सतर्कता से भी अवगत कराया गया। दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को ससमय 107 की कार्रवाई पूर्ण करने व विसर्जन के समय विशेष सावधानी बरतने को कहा गया है। अश्लील या भड़काऊ गाने बजाने वालों के खिलाफ सीधा कार्रवाई की जाए।