Election of Law Clerk: विधिक लिपिक संघ के चुनाव में 62 मत के साथ अध्यक्ष रसराज व 73 मत के साथ सचिव हरेंद्रनाथ निर्वाचित

Election of Law Clerk: बोकारो के कैंप दो स्थित महासंघ भवन में विधिक लिपिक संघ का चुनाव संपन्न हुआ। रसराज बने अध्यक्ष व हरेंद्रनाथ सचिव।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: बोकारो के कैंप दो स्थित महासंघ भवन में सोमवार को विधिक लिपिक संघ का चुनाव हुआ. मतदान के बाद मतों की गिनती की घोषणा की गयी. चुनाव पदाधिकारी हेमंत कुमार पाठक, अवधेश मंडल, फटीक चंद्र महतो व विद्याधर महतो की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई. कुल 104 मतदाताओं ने वोटिंग किया. जिसमें 103 मतपत्र वैध पाए गये, जबकि एक मतपत्र अवैध पाया गया.
किसे कितने मिले मत
अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रजराज महतो को 62, जगरनाथ झा को 27, ईश्वर चंद्र पांडेय को 14, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार बलदेव शर्मा को 57 व राजेश कुमार झा को 46, सचिव पद के उम्मीदवार हरेंद्र नाथ सिंह को 73 व निरंजन रजक को 30 मत मिले.
तीन उम्मदीवार निर्विरोध निर्वाचित
मतगणना के बाद अध्यक्ष रसराज महतो, उपाध्यक्ष बलदेव शर्मा, सचिव हरेंद्रनाथ सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया. संयुक्त सचिव पद के लिए एक नामांकन निताई चंद्र, कोषाध्यक्ष पद के लिए महेश सिंह चौधरी, अंकेक्षण पद के लिए सारद दास ने नामांकन किया. तीनों पदों के लिए तीनों उम्मदीवारों को निविरोध निर्वाचित घोषित किया गया. चुनाव प्रक्रिया में कैलाशपति महथा के साथ महासंघ महासचिव (प्रभारी) प्रशांत बनर्जी मौजूद थे. शपथ ग्रहण समारोह 11 अक्टूबर को संघ कार्यालय भवन में होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *