Blood Donation Camp: हेल्पिंग हैंड्स चास बोकारो चैप्टर ने स्थापना दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर, लोगों ने रक्तदान कर दिया मानवता का संदेश

Blood Donation Camp: हेल्पिंग हैंड्स चास बोकारो चैप्टर ने हेल्पिंग हैंड्स की स्थापना दिवस पर रेड क्रॉस भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। 50 से भी अधिक रक्तदाताओं ने किया रक्तदान। 

न्यूज़ इंप्रेशन संवाददाता

Bokaro: हेल्पिंग हैंड्स चास बोकारो चैप्टर ने हेल्पिंग हैंड्स की स्थापना दिवस पर रेड क्रॉस भवन में संस्था के संस्थापक गोपाल मुरारका की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का किया गया। जिसमें 50 से अधिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। प्रवक्ता संजय सोनी रक्तदानकर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि हेल्पिंग हैंड्स के अध्यक्ष सह प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने वह रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हैल्पिंग हैंड्स अपने स्थापना कल से ही हर साल मानवता की सेवा के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन करता आ रहा है ताकि अपने रक्तदान से थैलेसीमिया पीड़ित एवं बीमार पड़े मरीज की सेवा की जा सके। समाज में अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की भावनाओं को ख्याल रखते हुए उनके भरोसे पर खड़ा उतरने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। रक्तदाताओं में महिलाओं की भागीदारी देखकर ठाकुर ने प्रशंसा की।

रक्त कृत्रिम तौर पर नहीं बनता : गोपाल 

संस्थापक सदस्य गोपाल मुरारका ने कहा कि चास बोकारो के अच्छे एवं सामाजिक लोगों का सहयोग हमेशा संस्था को मिलता रहता है। रक्तदान शिविर के लिए हर स्वस्थ व्यक्ति को आगे आना चाहिए। रक्त कृत्रिम तौर पर बनता नहीं है। यह प्राकृतिक तौर पर ही शरीर में बनता है। रेड क्रॉस ब्लड बैंक के सचिव डॉ यू महंती ने कहा कि सड़क दुर्घटना में अधिकांश मौत रक्तदान के अभाव में होते हैं जिसे रक्त प्रदान कर उनकी जिंदगी बचाई जा सकती है। थैलेसीमिया पीड़ितों को भी देने में यह काम आता है। कार्यक्रम का संचालन पप्पू चौधरी एवं रंजीत कुमार बाबूलाल ने किया। अतिथियों का स्वागत अनूप पांडे एवं संजय सोनी ने किया। ब्लड बैंक के राजकुमार महथा जोगेंद्र प्रसाद सुभाष चंद्र महतो ब्रह्मदेव सिंह रंजन कुमार आदि ने सहयोग दिया।

इन्होंने किया रक्तदान

संजय सोनी, दीपक कुमार जालान, धीरेंद्र उपाध्याय, पूजा मुरारका, गौरव मुरारका, अजीत कुमार, प्रताप जायसवाल, आनंद मोहन द्विवेदी, अजीत कुमार, प्रियंका कुमारी, जयंती सरकार, मनी चौबे, सुशील अग्रवाल, रविंद्र कुमार, रेणु केडिया, सुरेश केडिया, उदय सिंह, विजय बंका, रोहित उपाध्याय, रमन्त कुमार दुबे, अर्पित पांडे, अक्षत, पीयूष अग्रवाल, अंबर नजीर हुसैन, सलीम खान, रुद्र कुमार, सिद्धार्थ सचदेवा, हरीश, सुजीत सिंह, राजू कुमार, सुरेश कुमार, अजीत कुमार साव, सूरज कुमार, पिंटू कुमार गुप्ता, मुकुल कुमार, अरुण कुमार श्रीवास्तव, अनिमेष कुमार, रजनी अग्रवाल, सरोज अग्रवाल, शैलेंद्र जायसवाल, अभिषेक भारद्वाज, अरविंद कुमार, सुरेश अग्रवाल, राजू कुमार, राजेश कुमार आदि ने रक्तदान किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *