Bokaro : गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में भाकपा माओवादियों ने दूसरे दिन भी की पोस्टरबाजी, दहशत
Bokaro जिले के बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में पोस्टरबाजी कर भाकपा माओवादियों ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल के गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के कई गांवों में पोस्टरबाजी कर इलाके में दहशत फैला दी है। पिछले एक दशक से बेरमो अनुमंडल के उक्त थाना क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधि कम हुई थी। पुलिसिया कार्रवाई के चलते ग्रामीण दहशत मुक्त माहौल में जीवन यापन कर रहे थे। लेकिन बीते 19 सितंबर की रात थाना क्षेत्र के चुटे, सवई, छोटकी सीधाबारा और कुर्कनालो में भाकपा माओवादी ने जगह-जगह पोस्टर चिपकाने की खबर है। आईईएल थाना क्षेत्र में भी पोस्टर मिला है। इस संबंध में बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि पोस्टर गिराने व चिपकाने की सूचना मिली है। जांच कराई जा रही है।
चतराचट्टी थाना क्षेत्र में पोस्टरबाजी
मालूम हो कि एक दिन पहले लालपनिया थाना क्षेत्र के महज 500 मीटर की दूरी पर ललपनिया मुख्य बाजार में करीब आठ पोस्टर चिपकाए थे। इस मामले ने पूरी सनसनी फैला दी थी। फिर दूसरे दिन चतराचट्टी थाना क्षेत्र में पोस्टरबाजी कर भाकपा माओवादी ने अपनी उपस्थिति जताई दी। 21 सितंबर को भाकपा माओवादी संगठन का स्थापना दिवस है। इसी निमित्त जगह-जगह पोस्टबाजी कर संगठन ने स्थापना दिवस को सफल बनाने में लगा है। पुलिस चिपकाए पोस्टरों को उखाड़ने में जुटी है।
एसी ने चतरोचट्टी थाना का किया निरीक्षण
बोकारो पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक ने बुधवार को चतरोचट्टी व आईइएल थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पदाधिकारियों व जवानों को जरूरी दिशा निर्देश दिया गया।