Bokaro : सड़क दुर्घटना में एक की मौत, एक गंभीर, जख्मी का बोकारो जेनरल अस्पताल में चल रहा है इलाज
Bokaro के चास बाजार समिति के समीप रविवार रात एक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक गंभीर रूप से जख्मी का बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया है भर्ती।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बोकारो के चास स्थित बाजार समिति के समीप रविवार रात एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से जख्मी है। जख्मी को इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार चास बाजार समिति के पास एक अज्ञात वाहन ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर में मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग सड़क पर गिर गए। मौके पर चिकसिया निवासी राम प्रसाद (32 साल) की मौत हो गई। जबकि चिकसिया के रहने वाले गया शर्मा (35 साल) गंभीर रूप से जख्मी होकर सड़क पर तड़प रहे थे।
समाजसेवी मुकेश राय व देव शर्मा ने पहुंचाया अस्पताल
इसी दौरान सड़क से गुजर रहे समाजसेवी मुकेश राय व देव शर्मा ने आसपास लोगों को इसकी खबर दी। वाहन से लेकर दोनों व्यक्ति को सदर अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने पर पता चला कि एक व्यक्ति राम प्रसाद की मौत हो चुकी है। वहीं, गया शर्मा गंभीर रूप से घायल है। अस्पताल के चिकित्सको ने बेहतर इलाज के लिए उसे बोकारो जनरल अस्पताल रेफर कर दिया। फिलहाल घायल की स्थिति नाजुक बताई जाती है। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।