Bokaro: खांजो नदी में डूबने से शनिवार को मामा व दो भांजे की मौत, गोताखोर के सहयोग से निकला तीनों का शव
Bokaro जिले के जैनामोड़ क्षेत्र के खांजो नदी में डूबने से बीते शनिवार को मामा व दो भांजे की मौत हो गई। रविवार को अहले सुबह गोताखोर व स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों का शव निकाला गया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो जिले के जैनामोड़ क्षेत्र के खांजो नदी में बीते शनिवार को मामा व दो भांजे के डूबने की खबर थी। देर रात तक पुलिस व प्रशासन और स्थानीय लोग जमे रहे। रविवार अहले सुबह गोताखोर व स्थानीय लोगों के प्रयास से तीनों युवकों का शव निकाला गया। बताया जाता है कि जैनामोड़ शिक्षक कोलोनी निवासी मनोज राय के पुत्र 23 वर्षीय मनीष राय व दूसरा धनबाद भुली बस्ती निवासी निलेश राय का शव नदी से निकाला। वहीं, लगभग दो घंटे बाद तीसरा शव आकाश राय का बरामद किए गया। सीओ नरेश रजक, जरीडीह इंस्पेक्टर शंकर कामती, थाना प्रभारी ललन रविदास व पेटरवार थाना प्रभारी विनय कुमार ने शव को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया।
.क्या है घटना
शनिवार को दोपहर धनबाद भुली बस्ती निवासी निलेश राय अपने बहनोई जैनामोड़ निवासी मनोज राय के घर आए थे। परिजनों के अनुसार बांधडीह शिक्षक कॉलोनी से तीन युवक बलेनो कार में सवार हो कर घर से खांजो नदी नहाने की बात कह कर लगभग 1:30 बजे निकले। इस दौरान मनीष और आकाश की बात मां सिंपी देवी से हुई थी। परिजनों ने जब शाम के 3:30 से 4:30 के बीच फोन किया, पर बात नहीं हो सकी। जब तीनों युवक देर शाम पांच बजे तक घर नहीं लौटे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। खांजो नदी के पास बलेनो कार पायी गई। जिसमें युवकों के सामान बरामद हुए।