Bokaro: क्रेन व्यवसायी पंकज राय पर जानलेवा हमला, अपराधियों ने दो गली दागी, बाल बाल बचे व्यवसायी, हमलावार फरार
Bokaro में बारी को-ऑपरेटिव स्थित लोहिया को-आपरेटिव कॉलोनी के क्रेन व्यवसायी पंकज रॉय पर बुधवार की रात दो अज्ञात अपराधियोंने गेमन कॉलोनी के समीप गोली चलाकर किया जानलेवा हमला. बाल बाल बचे व्यवसायी, हमले के बाद दो बाइक पर सवार चार अपराधी भाग गए.
न्यूज इंप्रेशन, संवादाता
Bokaro : बारी को-ऑपरेटिव स्थित लोहिया को-आपरेटिव कॉलोनी निवासी क्रेन व्यवसायी पंकज रॉय पर बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे दो अज्ञात अपराधियों ने गेमन कॉलोनी के समीप गोली चलाकर जानलेवा हमला किया. हमला करने के बाद दो बाइक पर सवार चार अपराधी भाग गए. घटना में व्यवसायी बाल बाल बच गए. पंकज तुरंत भागकर बीएस सिटी थाना पहुंचे. पुलिस को घटना की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनका क्रेन का काम माराफारी रोड में चल रहा है. वह कर्मियों के लिए खाना लेकर अपनी कार (जेएच09बीसी-0273) से जा रहे थे. इस दौरान दो बाइक पर सवार चार अपराधी पीछे से आए. उन्हें गाली देते हुए कार रोकने को कहने लगे. उन्होंने यह देख अनसुना कर आगे बढ़ते रहे, तभी एक अपराधी ने हवाई फायरिंग कर दी. यह देखते ही पंकज वहीं रुक गए. वह कार से उतरने ही वाले थे कि अपराधियों ने दुबारा उनके ऊपर फायरिंग की. गोली उनके कार के आगे के शीशा को तोड़ते हुए कार के सीट में जा धंसी.
सूचना मिलते ही डीएसपी पहुंचे सिटी थाना
घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार भी सिटी थाना पहुंचे. पंकज से पूछताछ की. इस दौरान व्यवसायी ने बताया कि चंद्रपुरा के रहने वाले अंशु राय ने उसे कुछ दिनों पहले जान से मारने की धमकी दी थी. धमकी से परेशान उन्होंने इसकी सूचना बोकारो एसपी को भी दी थी. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब उनपर जानलेवा हमला किया गया. पंकज ने बताया कि अंशु राय का क्रेन फस गया था. क्रेन निकलने की एवज में पौने दो लाख में बात हुई थी. क्रेन निकल गया. इसके बाद अंशु ने उन्हें 1,40,000 देने के बाद 10, 000 नगद दिया. 25000 की मांग करने पर जान से मारने की धमकी दी. पंकज ने इस संबंध में सेक्टर 12 थाना प्रभारी पर भी कई गंभीर आरोप भी लगाया है. फिलहाल सिटी पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
अपराधियों की तलाश जारी
सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिलने पर मैं खुद पंकज से बात की. मामले को जानने का प्रयास किया. पूरा मामला क्या है. यह अनुसंधान के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल गोली चलाने वाले की जानकारी जुटाई जा रही है. अपराधियों की तलाश तेज कर दी गई है.