Dumari Bypoll: 5 सितंबर को होने वाले डुमरी विधानसभा उपचुनाव में बोकारो जिला अंतर्गत 174 बूथों पर 1,39,031 मतदाता डालेंगे वोट
Dumari Bypoll में 5 सितंबर को बोकारो जिला अंतगर्त नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड के 174 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। मतदान का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 तक निर्धारित किया गया है। 1,39,031 मतदाता डालेंगे वोट। 174 बूथों पर की गई है वेबकास्टिंग की व्यवस्था।
न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: डुमरी विधानसभा उपचुनाव (Dumari Bypoll) को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। 5 सितंबर को बोकारो जिला अंतर्गत नावाडीह और चंद्रपुरा प्रखंड के 174 बूथों पर वोट डाले जाएंगे। वोटिंग का समय सुबह 7.00 बजे से शाम 5.00 तक तय है। अवधि तक मतदान केंद्र के बाहर जितने मतदाता कतार में लगे रहेंगे, उनके लिए एक नंबर से लेकर कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति की संख्या तक पर्ची दी जाएगी। सभी के वोट डाले जाने के बाद ही मतदान की प्रक्रिया बंद होगी।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने रविवार को संध्या में अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में चुनाव संबंधी जानकारी दी। पहली बार डुमरी विधानसभा के 174 बूथों यानी शत प्रतिशत बूथों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गयी है। रविवार को इसका डेमो कराया गया। इनमें नावाडीह प्रखंड के 129 व चंद्रपुरा प्रखंड के 45 बूथ शामिल हैं। उपायुक्त ने कहा कि मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व यानी रविवार शाम पांच बजे से चुनाव प्रचार पूर्णरूप से प्रतिबंध है। इस अवधि में कोई दल के नेता प्रचार-प्रसार, सभा, नुक्कड़ व ब्रोडकास्ट करता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं मतदाताओं को रिझाने व मतदान प्रभावित करने वाले लोगों को 48 घंटे पहले से होटल व लॉज छोड़ने का आदेश जारी किया गया है। टीम संभावित होटलों सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी करेगी।
तीन सितंबर शाम से ड्राई डे घोषित
उपचुनाव के मद्देनजर रविवार यानी 3 सितंबर से मतदान समाप्ति तक पूरे जिले में ड्राई डे घोषित किया गया है। सभी शराब दुकानें बंद रहेगी। इसकी निगरानी के लिए लिकर मॉनिटरिंग टीम बनाई गयी है। डीसी ने कहा कि 5 सितंबर को बोकारो जिला अंतगर्त 1,39,031 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें पुरूष मतदाता 71,612 और महिला मतदाता 67419 है। बताया कि वोटरों को रिझाने के लिए आठ आदर्श मतदान केंद्र बनाएं गये हैं। इनमें नावाडीह में पांच और चंद्रपुरा प्रखंड में तीन आदर्श मतदान केंद्र हैं। डीसी ने बताया कि 162 ऐसे वोटर्स हैं जिनकी उम्र 80 साल से उपर और दिव्यांग वोटर्स हैं। टीम ने घर-घर जाकर 158 मतदाताओं का मतदान कराया। वैसे दिव्यांग मतदाता जो चलने में असमर्थ है, उनके लिए घर से बूथ तक लाने-ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की गयी है।
24 घंटे रहेगा कार्यरत नियंत्रण कक्ष
चुनाव को लेकर जिला नियंत्रण कक्षा के समीप स्थित सीसीआर 24 घंटे कार्यरत रहेगा। किसी भी तरह की शिकायत 06542-247897, डायल 100 व टॉल फ्री 1950 पर कर सकते हैं। मतदान के दिन नावाडीह के चपरी स्थित गेस्ट हाउस में अस्थाई नियंत्रण कक्ष बनाया गया है।
सुरक्षा के किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि 174 बूथों पर भारी संख्या में जवान तैनात किए जाएंगे। चुनाव कार्य में सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स, झारखंड आर्म्स पुलिस की इको कंपनी, जिला पुलिस, झारखंड जगुवार फोर्स व होमगार्ड को लगाया गया है। आचार संहिता जब से लागू है, अब तक एसएसटी ने वाहनों से कैश 16 लाख 17 हजार जब्त किया है। कुल 1150 लाईसेंसी बंदूकधारियों में से 650 लोगों ने अपना आर्म्स पुलिस स्टेशन व शॉप में जमा किया है। इस मौके पर डीडीसी कीर्तिश्री जी, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।