Bokaro : राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक, मतदान केद्र के स्थल परिवर्तन पर ली राय
Bokaro जिले के विधानसभा के मतदान केंद्रों के युक्तिकरण, नाम परिवर्तन वाले केंद्रों व स्थान परिवर्तन वाले केंद्रों को लेकर बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव लिया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बोकारो जिले के विधानसभा के मतदानकेंद्रों के युक्तिकरण, नाम परिवर्तन वाले केंद्रों व स्थान परिवर्तन वाले केंद्रों को लेकर शनिवार को बोकारो जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। मौके पर डीडीसी कीर्तीश्री जी, निर्वाची पदाधिकारी सह चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
उपायुक्त ने विधानसभा वार मतदान केंद्रों के युक्तिकरण, नाम परिवर्तन वाले केंद्रों व स्थान परिवर्तन वाले केंद्रों पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का सुझाव लिया। केंद्रों के युक्तिकरण का मतलब है, शहरी क्षेत्र के वैसे मतदान केंद्र जहां मतदाताओं की संख्या 1400 से ज्यादा हैं। ग्रामीण मतदान केंद्र, जहां 1200 से अधिक मतदाता हैं, वैसी स्थिति में मतदाताओं को उसी भवन के दूसरे मतदान केंद्र से जोडा जाएगा या फिर नया मतदान केंद्र बनाया जाएगा। गोमिया विधानसभा क्षेत्र के नाम परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों के लिए एक केंद्र, स्थल परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों के लिए एक केंद्र, बेरमो विधानसभा क्षेत्र युक्तीकरण के लिए दो केंद्र, नाम परिवर्तन के लिए 10 केंद्र व स्थल परिवर्तन के लिए तीन मतदान केंद्र, बोकारो विधानसभा के युक्तीकरण के लिए 18, नाम परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों के लिए 37 व स्थल परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों के लिए तीन, चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्र के लिए नाम परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों के लिए चार व स्थल परिवर्तन वाले मतदान केंद्रों के लिए एक पर चर्चा कर सुझाव लिया गया।
निर्वाचन आयोग को भेजा जाएगा प्रस्ताव
डीसी ने कहा कि राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सुझाव से राज्य निर्वाचन आयोग को अवगत कराया जाएगा। इस बैठक में बीजेपी संजय त्यागी, कांग्रेस पार्टी के अफताब आलम व नाजीर अहमद, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सचिव, संयुक्त सचिव, आजसू के नगर कार्यकारी अध्यक्ष, सीपीआइएम पार्टी के सचिव मौजूद थे।
बैठक में ये पदाधिकारी थे मौजूद
बैठक में गोमिया विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता मेनका, चंदनकियारी के निर्वाची पदाधिकारी सह डीसीएलआर जेम्स सुरीन, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर, बेरमो निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी शैलेस कुमार सहित अन्य मौजूद थे।