Bokaro : बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र में गैस सिलेंडर लीक होने से बाल-बाल बचे देवर व भाभी
Bokaro के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बेड़नी मोड़ एनएच 32 किनारे स्थित एक घर में शनिवार को गैस सिलेंडर लीक होने से देवर व भाभी झुलस गए।
न्यूज इंप्रशेन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र के बेड़नी मोड़ एनएच 32 किनारे स्थित एक घर में शनिवार को गैस सिलेंडर लीक होने से देवर व भाभी झुलस गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 8ः30 बजे लक्ष्मी देवी अपने रसोई में खाना बना रही थी। इस दौरान गैस लीक होने लगा। गैस लीक होने से अचानक आग लग गयी। आग महिला की साड़ी में पकड़ ली और वह आग की चपेट में आ गई। महिला के चिल्लाने पर देवर अर्जुन गोराई आग की चपेट में आई भाभी व छोटी बच्ची को बाहर निकाल लिया। भाभी को आग से बचाने के दौरान वह भी आग की चपेट में आ गया।
दोनों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। इस आगलगी की घटना में घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इस आगलगी की घटना में घायल लक्ष्मी देवी ने बताया कि वह अपनी छोटी बच्ची को गोद में लेकर खाना बना रही थी, इसी दौरान गैस लीक होने लगा और गैस लीक होने से अचानक आग लग गई। आग लगने से उसकी साड़ी में आग पकड़ ली। जब आग बुझाने के लिए उसका देवर मौके पर पहुंचा तो वह भी आग की चपेट में आ गया। देवर ने आनन फानन में साड़ी को खोलकर हटाया और बच्ची को लेकर बाहर निकल गया। पिंड्राजोरा पुलिस घटनास्थल पहुंच कर घटना की जानकारी ली।