Bokaro : बोकारो के राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी शिव का निधन, तिरंगा ओढाकर अंतिम विदाई देते सीआइएसएफ जवान

Bokaro के राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी शिव का निधन। तिरंगा ओढाकर सीआइएसएफ जवानो ने दी अंतिम विदाई। सीआईएसएफ भिलाई में थे कार्यरत।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro: सीआईएसएफ भिलाई यूनिट में कार्यरत बोकारो निवासी राष्ट्रीय बास्केट बॉल खिलाड़ी शिव मोदी (27 वर्षीय) का निधन शनिवार को हो गया। रविवार को स्व मोदी का शव सीआइएसएफ यूनिट लेकर महुआर गांव स्थित मोदीडीह पहुंची। शव देखकर पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया। तिरंगे में लिपटा शव का अंतिम संस्कार बोकारो के श्मशान घाट पर किया गया। कुछ दिनों से शिव की तबियत खराब चल रही थी। अस्पताल में इलाजरत थे।

हमसबों के लिए दु:खद क्षण : संजीव 

शिव मोदी एक होनहार बास्केटबॉल राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी था। उसने कई दफा बोकारो ही नहीं झारखंड व विभावि का प्रतिनिधित्व भी किया था। जिला बास्केटबॉल संघ के सचिव संजीव कुमार ने कहा कि हमसबों के लिए यह सबसे दु:खद क्षण है। होनहार, अनुशासन प्रिय व प्रतिभावान खिलाड़ी को हमने खो दिया. पिता नंदू मोदी ने बडे पुत्र (शिव के भाई) को शैक्षणिक योग्यता के आधार पर नियोजन देने का आग्रह किया, ताकि घर परिवार सुचारू रूप से चलती रहे।

निधन पर संघ ने जताया शोक

इनके निधन पर संघ ने जताया शोक जिला बास्केटबॉल संघ की ओर से महुआर में एक शोक सभा की गयी. सचिव संजीव कुमार, सौरव कुमार, अमर कुमार, शुभम कुमार, रितिक शर्मा, मोहसिन राजा, चुलबुल, विजय मिंज, राम लखन मिस्री, बिनोद कुमार, निखिल ओझा, हारून अंसारी, मनोज दुबे, नीरज कुमार, रण विजय ओझा, छोटू सहित बोकारोवासी व खेल प्रेमियों ने ने शोक जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *