Bokaro: चंदनकियारी में साईबर ठगी का मामला दर्ज, 17 वर्षीय किशोर को हिरासत में लेकर पुलिस कर है रही पूछताछ
Bokaro: बोकारो के चंदनकियारी के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अभिजीत भगत ने चंदनकियारी थाना में लिखित आवेदन देकर साईबर ठगी का मामला दर्ज किया।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो के चंदनकियारी के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक अभिजीत भगत ने चंदनकियारी थाना में लिखित आवेदन देकर साईबर ठगी का मामला दर्ज किया। एक नाबालिग ग्राहक ने भगत के पेटीएम के द्वारा साईबर ठगी का 50 हजार रुपया मंगाकर भुगतान लिया था। भुगतान लेने वाले ग्राहक के खिलाफ भगत ने मामला दर्ज कराया है। आवेदन में भगत ने कहा है की 29 जुलाई 2023 को पश्चिम बंगाल के पाड़ा थाना अंतर्गत तदग्राम के 17 वर्षीय एक किशोर ने अपने किसी जान-पहचान से ईलाज के नाम पर 50 हजार रुपया उनके पेटीएम पर पैसा मंगवाया था। दूसरे दिन अभिजीत भगत का पेटीएम कंपनी द्वारा फ़्रॉड का पैसा लेने के आरोप में बंद करते हुए भगत के नाम पर ही मामला दर्ज किया गया। वहीं, भगत के खाते में शेष राशि 15 हजार भी ठगों ने निकासी कर लिया। इस संबंध में जब भगत ने पीटीएम के ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क किया तो पता चला कि उनके पेटीएम खाते में फ़्रॉड के लगभग पचास हजार रुपया आया हैं।जिसके लिए उनके खाते को फ्रीज कर दिया गया हैं। पेटीएम ने भगत को आईसीआईसीआई बैंक से संपर्क करने को कहा। आईसीआईसीआई के साथ संपर्क करने पर पता चला की उनके नाम पर कर्नाटक पुलिस द्वारा उनके नाम पर साइबर क्राइम एक्ट में मामला दर्ज किया गया हैं। अभिजीत भगत को इस बात की जानकारी मिलते ही तदग्राम के किशोर से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि चंदनकियारी प्रखंड के बरकामा गांव के एक युवक के कहने पर पैसा लेने गए थे। इसके एवज में उन्हें कुछ पैसा भी मिला हैं। वही, मामले को लेकर चंदनकियारी थाना प्रभारी मुकेश कुमार द्वारा 17 वर्षीय किशोर से पूछताछ कर रही है। समाचार लिखे जाने तक बरकामा के युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर था।