Bokaro: बालीडीह थाना व ओपी ने किया बाइक चोरी का उद्भेदन, गिरफ्तार दो आरोपी के पास से चोरी का दो बाइक बरामद

Bokaro के बालीडीह थाना व ओपी ने बाइक चोरी का उद्भेदन किया। गिरफ्तार दो आरोपी के पास से चोरी का दो बाइक बरामद

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता

 Bokaro: गुप्त सूचना के आधार पर बालीडीह थाना व बालीडीह ओपी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के दो आरोपी को गुरूवार की देर रात को गिरफ्तार किया। बालीडीह सिंह टोला निवासी अप्राथमिकी अभियुक्त सेंटी कुमार के घर के बाहर छिपाकर रखा गया मोटर साईकिल बरामद हुआ। साथ ही स्पलेंडर (जेएच09एडी-1445) को सेक्टर दो (स्थायी निवासी छटनीटांड बालीडीह) निवासी सोनु सिंह के आवास के नीचे से बरामद किया गया। यह मोटर साईकिल को गोडाबाली से चोरी की गयी थी। यह जानकारी बालीडीह थाना प्रभारी राम प्रवेश सिंह ने शुक्रवार को बालीडीह थाना में प्रेस वार्ता में दी।

सेंटी का इतिहास रहा है अपराधिक

बताया कि बालीडीह थाना ओपी में 23 अगस्त को धनबाद के मुनीडीह निवासी सुभाष सिंह ने ग्लेमर मोटर साईकिल जेएच10एडब्लू-5165 चोरी का मामला दर्ज कराया था। मामले में बालीडीह सिंह टोला निवासी सेंटी कुमार व छतनीटांड बालीडीह निवासी सोनु कुमार को गिरफ्तार किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि सेंटी सिंह का इतिहास अपराधिक रहा है। इससे पहले भी चोरी के इल्जाम में जेल जा चुका है। 

छापामारी दल में ये शामिल 

छापामारी दल में पुनि सह थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार, ओपी प्रभारी अशोक पासवान, रोहित कुमार, अनुज, निखिल आनंद, अजय पासवान, अशोक कुमार शर्मा, पुरन रजवार, क्यामुद्वीन अंसारी, ओशो प्रदीप, विमलेश कुमार, मधुसुदन रजवार शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *