Bokaro: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर राजनीतिक तापमान गर्म, आजसू व भाजपा गठबंधन ने झोंकी ताकत
Bokaro के डुमरी विधानसभा उपचुनाव को लेकर नावाडीह विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में भाजपा ने जनसभा का आयोजन किया। आजसू व भाजपा गठबंधन ने झोंकी ताकत।
Bokaro (Bermo) : डुमरी विधानसभा के नावाडीह विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता बोकारो जिला भाजपा के जिलाध्यक्ष भरत यादव ने की। बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी मौजूद थे।
कमाने वाले को नहीं, काम करने वाले को चुने प्रतिनिधि
पूर्व मुख्यमंत्री मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि झामुमो की सरकार साढ़े तीन साल से सिर्फ कमाई करने में लगी हुई है। झारखंड के संसाधनों को लूटने वाली ठगबंधन सरकार ने परिवारवाद की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए डुमरी में भी ऐसे व्यक्ति को जनता के उपर थोपा है। उन्होंने डुमरी की जनता से अपील करते हुए कहा कि ‘कमाने वाले को नहीं’ बल्कि ‘काम करने वाले को’ अपना प्रतिनिधि चुने। मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद व डुमरी उपचुनावों के प्रभारी आदित्य साहू, सासंद चन्द प्रकाश चौधरी, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय,संजय त्यागी, लक्षण नायक सहित एनडीए गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता, विधायक व कार्यकर्ता उपस्थित थे।