Bokaro: रोटरी क्लब चास ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ‘पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ’ के लिए शुरू की पहल
Bokaro में रोटरी क्लब चास ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ‘पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ’ के लिए पहल शुरू की। अध्यक्ष पूजा ने कहा—पर्यावरण का संकट हमारे लिए एक चुनौती है।
न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: रोटरी क्लब चास ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए ‘पॉलिथीन हटाओ, पर्यावरण बचाओ’ के लिए पहल शुरू की। रोटरी की अध्यक्ष पूजा बैद ने कहा कि पर्यावरण का संकट हमारे लिए एक चुनौती के रूप में उभर रहा है। पूजा ने कहा कि इस संकट से हम संयुक्त प्रयास से ही निपट सकते हैं। कार्यक्रम की संयोजक अर्चना सिंह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन को हम आज भी नहीं समझ पा रहे हैं। अर्चना ने कहा की आने वाले समय में हमारी पीढियां को इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।
प्लास्टिक कचरे का अंबार मानवीय सभ्यता के लिए संकट : वैद
संस्थापक अध्यक्ष संजय वैद ने कहा की प्लास्टिक कचरे का बढ़ता अंबार मानवीय सभ्यता के लिए सबसे बड़े संकट के रूप में उभर रहा है। चास रोटरी महिला समिति की अध्यक्ष माधुरी सिंह ने कहा कि आर्थिक उदारीकरण एवं उपभोक्तावाद की संस्कृति गांव से लेकर शहर तक को निकल रही है। चास रोटरी की सचिव डिंपल कौर ने कहा प्रदूषण को कम करने के लिए प्लास्टिक बैग का बहिष्कार करने की जरूरत है।
कपड़े के थैलों का किया गया वितरण
डिंपल ने बताया कि लोगों को प्रेरित करने के लिए चास रोटरी द्वारा सिलाई किए हुए कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में उपस्थित लोगों से प्लास्टिक का उपयोग न करने का आग्रह किया। इस मौके पर में माधुरी सिंह, अर्चना सिंह, कुमार अमरदीप, धनेश बंका, श्वेता रस्तोगी, बिनोद चोपड़ा, गौरव रस्तोगी, मुकेश अग्रवाल, रितु अग्रवाल, विनय सिंह, डॉ पुष्पा, नरेंद्र सिंह, मंजीत सिंह, सिद्धार्थ पारख सहित अन्य उपस्थित थे।