Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में छात्र परिषद का गठन, हेड बॉय व हेड गर्ल के पद के लिए किया गया चयन 

Bokaro के गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, सेक्टर 5 में छात्र परिषद का गठन किया गया। सीआईएसएफ के डिप्टी कमांटेंड पवन कुमार ने कहा–मुख्य छात्र परिषद का गठन विद्यालय के महत्वपूर्ण क्रियाकलापों में से एक है। 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro:बोकारो के गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर 5 में शुक्रवार को छात्र परिषद का गठन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीआईएसएफ के डिप्टी कमांटेंड पवन कुमार थे। डिप्टी कमांटेंड पवन ने कहा कि मुख्य छात्र परिषद का गठन विद्यालय के महत्वपूर्ण क्रियाकलापों में से एक है। छात्रों को इस जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहना चाहिए। 

पढ़ाई के साथ स्कूल के लिए योगदान अहम कार्य : तरसेम

जीजीईएस बोकारो के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ विद्यालय के लिए अपना योगदान देना एक अहम कार्य है। सचिव सचिव एसपी सिंह ने कहा कि विद्यालय के सभी छोटे-बड़े कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित करने व अनुशासन में रहने की शिक्षा प्रदान करता है। प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कहा कि अलंकरण समारोह केवल पद प्रदान करना नहीं है बल्कि छात्रों को स्कूल की जिम्मेदारी संभालने, अपने नेतृत्व पर निर्णय लेने के कौशल और टीम वर्क के साथ इसे उस ऊंचाई तक ले जाने के लिए जिम्मेदारियां भी है। वर्तमान सत्र के लिए हेड बॉय और हेड गर्ल के पद के लिए क्रमशः शुभम कुमार व अंबिका का चयन किया गया। विद्यालय खेलकूद कप्तान, मीडिया कप्तान व विभिन्न सदनों से 54 छात्रों को चुना गया। उप प्राचार्य सीपी सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्कूल की वरीय शिक्षिका क्रांति ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिका मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *