Bokaro : स्थानीय लोगों को 75 फीसदी रोजगार देने की मांग को लेकर झामुमो ने एसडीओसीएम में आउटसोर्सिंग कार्य को कराया बंद
सार
•नियोजन नीति के तहत रोजगार की मांग को ले बीएलए कंपनी की उत्पादन कार्य को किया बंद।
•अखिलेश महतो ने कहा कंपनी रोजगार उपलब्ध कराने में कर रहा है आनाकानी।
Bokaro (Bermo): बेरमो के सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एसडीओसीएम परियोजना में स्थानीय युवकों को नियोजन नीति के तहत रोजगार देने की मांग को लेकर बीएलए कंपनी की उत्पादन कार्य को बंद करा दिया गया। इसका नेतृत्व झामुमो के युवा नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू ने किया। रविवार सुबह से ही झामुमो कार्यकर्ताओं ने एसडीओसीएम परियोजना के माइन्स में आउटसोर्सिंग पैच के काम बंद कर दिया। जिसके कारण उत्पादन पर प्रतिकूल असर पडा है।
स्थानीय को 75 फीसदी रोजगार का प्रावधान
झारखंड सरकार के उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी के पुत्र झामुमो युवा नेता अखिलेश महतो उर्फ राजू ने कहा है कि भारत सरकार के नियोजन नीति के तहत स्थानीय लोगों को 75 फीसदी रोजगार देने का प्रावधान है। लेकिन बीएलए कंपनी अपनी हठधर्मिता के कारण आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में आनाकानी करती है। बाहरी लोगों के सहारे काम करा रहे हैं। स्थानीय लोगों की हकमारी की जा रही है। महतो ने कहा कि इतना ही नहीं आसपास के कई ग्रामीण इलाकों में पेयजल की समस्या से त्रस्त है।
आवागमन कर दिया बाधित
आवागमन के लिए आम रास्ता को बाधित कर दिया गया। लोग प्रदूषण की चपेट में हैं। इससे कंपनी को कोई मतलब नहीं है। कहा कि जब तक आसपास के लोगों को रोजगार में शामिल नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। जरूरत पड़ा तो कंपनी का अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया जायेगा।
नहीं हो सका वार्ता
इस दौरान एसडीओसीएम परियोजना के पीओ शैलेश प्रसाद, ढोरी एसओपी प्रतुल कुमार, एसडीओसीएम परियोजना के वरीय कार्मिक पदाधिकारी मोहम्मद तौकीर, सेल ऑफिसर राजेश कुमार गुप्ता, वरीय प्रबंधका डीके सिन्हा, सुरक्षा पदाधिकारी सीताराम यईके वार्ता करने के लिए माइन्स पहुंचे। लेकिन वार्ता नहीं हो सका। इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष हीरा लाल मांझी, दौलत महतो, पूर्व मुखिया नकुल महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुभाषचंद्र महतो, ठाकुर नारायण महतो, राजकिशोर पुरी, सुखदेव महतो, रौशन महतो, शंभू महतो, विजय गिरि, सुभाष महतो,सुनील सोरेन, गंगा महतो, लीलू महतो, रघु महतो, वकील महतो, चमन महतो,अरुण प्रसाद वर्णवाल, बैजनाथ रविदास, ठाकुर प्रसाद महतो, सुरेश महतो सहित अन्य मौजूद थे।