GGPS Pratibha Samman: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं किए गए सम्मानित

सार

•जीजीपीएस, सेक्टर 5 में किया सम्मान व आशीर्वाद समारोह का आयोजन।

•जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने कहा अच्छा करने के लिए कठिन परिश्रम करें।

 

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro : सीबीएसई के 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन करने वालों बच्चों के लिए जीजीपीएस, सेक्टर 5 में शुक्रवार को सम्मान व आशीर्वाद समारोह का आयोजन किया गया। स्कूल के भाई नंद लाल सभागार में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रार्थना तथा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। 

अच्छा करने के लिए करें कठिन परिश्रम 

जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह ने बच्चों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि उनके कठिन परिश्रम व अनुशासन व निरंतर प्रयास का फल है। उन्होंने बच्चों को शुभकामना देते हुए सजग किया कि आगे और अच्छा करने के लिए कठिन परिश्रम करें।

जीजीईएस के सचिव एसपी सिंह ने अपने संबोधन में छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है, क्योंकि उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किया गया परिश्रम उनका भविष्य संवार सकता है।

लगन के साथ किए गए मेहनत का फल 

विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रबर्ती ने मुख्य अतिथि जमशेदपुर एनआईटी के मैकेनिकल इंजीनियरिंग और डीन डॉ संजय प्रोफेसर का स्वागत किया। पर्यावरण का प्रतीक पौधा प्रदान कर अतिथियों का सम्मान किया गया।उन्होंने स्वागत भाषण में कहा कि यह परिणाम बच्चों के लगन और धैर्य के साथ किए गए मेहनत का फल है। और यह साबित करता है कि बच्चे भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। प्राचार्य ने बच्चों के माता-पिता एवं शिक्षकों को उनके अथक प्रयास के लिए धन्यवाद दिया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा स्वागत-गीत व नृत्य का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया गया। 

90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

सीबीएसई बोर्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले, 90% से ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। जेईई मेन्स, एनआईटी, एसओएफ ओलंपियाड और विभिन्न क्षेत्र के अचीवर्स का अभिनंदन किया गया। प्रत्येक सफल छात्रों को उपलब्धि प्रमाण-पत्र प्रदान किया। इसके अलावा अच्छे प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों की प्रशंसा भी की गई।

ये थे मौजूद 

 मौके पर विद्यालय के उपप्राचार्य सीपी सिंह, माध्यमिक वर्ग की प्राचार्या सुमन नांगिया, प्राथमिक वर्ग के प्रभारी स्मृति वोहरा उपस्थित रहे। मंच संचालन शिक्षिका चंडिका आचार्य व पूजा कुमारी ने किया। इस दौरान अभिभावक समेत शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहें। वरीय शिक्षिका रीतू सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। 

One thought on “GGPS Pratibha Samman: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राएं किए गए सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *