Bokaro SBI Blood Donation Camp : एसबीआई अधिकारी संघ धनबाद अंचल ने किया रक्तदान शिविर का आयोजन, 50 लोगो ने किया रक्तदान
सार
•पूर्व महासचिव व पूर्व मंडल अध्यक्ष की स्मृति में हर साल 17 जुलाई को रक्तदान शिविर का किया जाता है आयोजन।
• सेक्टर चार स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा, बोकारो में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ धनबाद अंचल की ओर से सोमवार को बोकारो के सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा, बोकारो में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया।
शिविर का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक, बोकारो के क्षेत्रीय प्रबंधक पूरेन्द्र कुमार, मुख्य शाखा के मुख्य प्रबंधक रंजीत रंजन, अधिकारी संघ, धनबाद अंचल के सहायक महासचिव मनोज कुमार, कर्मचारी संघ धनबाद अंचल के उपमहासचिव राघव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
रक्तदान है महादान
क्षेत्रीय प्रबंधक पूरेन्द्र कुमार ने कहा की रक्तदान महादान है। हम सबों को निश्चित रूप से हर 6 महीने में रक्तदान करना चाहिए। अधिकारी संघ, धनबाद अंचल के सहायक महासचिव मनोज कुमार ने कहा की पटना मंडल द्वारा सन् 2001 से हर वर्ष 17 जुलाई को लगातार पूर्व महासचिव एसएचएस राठौड़ और पूर्व मंडल अध्यक्ष केसी मिश्रा की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता रहा है।
रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता
कर्मचारी संघ, धनबाद अंचल के उपमहासचिव राघव कुमार सिंह ने कहा की रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता, क्योंकि एक यूनिट रक्तदान से हम चार व्यक्ति की जान बचाने का कार्य करते हैं। रक्तदान शिविर के सफल संचालन में मुख्य रूप से कौशलेन्द्र कुमार, सुमन सौरभ, ब्रजेश सहाय, अवधेश प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, राकेश कुमार गुप्ता, ललन कुमार, जनार्दन कुमार, राम प्यारा सिंह सहित अन्य का सराहनीय योगदान रहा।