Bokaro : कसमार व झरमुंगा 23 रैयतों को मुआवजा का किया गया नोटिस वितरित
सार
•कसमार व झरमुंगा मौजा के 23 रैयतों को दिया गया मुआवजा नोटिस।
•बगियारी, जामकुदर, मंजूरा, गर्री व पिरगुल मौजा के रैयतों के बीच मुआवजा नोटिस की प्रक्रिया पूरी।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro : बरलंगा नेमरा भाया कसमार तक चौड़ीकरण सड़क के लिए अधिग्रहण भूमि के एवज में शनिवार को बोकारो जिले के कसमार प्रखंड अन्तर्गत कसमार पंचायत सचिवालय के सभागार में 23 रैयतों के बीच मुआवजा नोटिस का वितरण किया गया। इनमें कसमार मौजा के 19 रैयतों व झरमुंगा मौजा के चार रैयतों के बीच मुआवजा नोटिस कसमार प्रमुख नियोति कुमारी के हाथों वितरण किया गया।
रैयत जमीन अधिग्रहण का प्राप्त करेगा मुआवजा
गंगा कंस्ट्रक्शन के संवेदक नरेन्द्र कुमार पाण्डेय व विकास पाण्डेय ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क में भूमि अधिग्रहण की धारा 37 (2) के तहत मुआवजा नोटिस रैयतों के बीच वितरण करने प्रावधान है। संवेदक नरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि इस नोटिस का अर्थ होता है कि अब जमीन से संबंधित रैयतों का मुआवजा भुगतान की सभी प्रक्रिया पूरी हो गई। संवेदक ने कहा कि इस नोटिस के आलोक में रैयत अपने-अपने जमीन अधिग्रहण की मुआवजा प्राप्त करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि बगियारी, जामकुदर, मंजूरा, गर्री व पिरगुल मौजा के रैयतों के बीच मुआवजा नोटिस की प्रक्रिया लगभग पूरी है।
विभाग द्वारा किया जाएगा मुआवजा नोटिस
बहुत जल्द मुआवजा नोटिस संबंधित विभाग के द्वारा कर दिया जाएगा। इसकी तैयारी संबंधित विभाग जोरों पर कर रहा है। तथा एक मात्र खुदीबेड़ा मौजा अधिसूचना धारा 11 के तहत प्रारंभिक अधिसूचना बाकी है। जो कुछ दिनों के बाद प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। मौके पर कसमार मुखिया रईस कौशर, पंसस मंजु देवी समेत दर्जनों रैयत उपस्थित थे।