Bokaro News: बोकारो में फर्जी मोबाइल नंबर से कॉल करके बीएलओ से मांगा जा रहा है बैंक खाते की जानकारी व ओटीपी, बैंक खाते से कर लेते है राशि की निकासी
सारांश
Pharji call in Bokaro: बोकारो में फर्जी मोबाइल नंबर से कॉल करके बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) से बैंक खाते की जानकारी व ओटीपी की मांग की जा रही है। उनके बचत बैंक खाते से राशि की कर लेते है निकासी।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: फर्जी मोबाइल नंबर से कॉल करके बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) से बैंक खाते की जानकारी व ओटीपी मांगने के कुछ मामले सामने आएं है। इसको लेकर जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी विवेक सुमन ने पुलिस अधीक्षक से इसकी शिकायत की है।
उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) को काल के माध्यम से किसे के द्वारा बैंक खाते की जानकारी मांगी जा रही है। किसी भी हाल में उन्हें बैंक खाते की जानकारी व ओटीपी किसी को नहीं देने की अपील की है।
जारी किया गया फर्जी मोबाइल नंबर
जिला निर्वाचन कार्यालय को कुछ बीएलओ ने शिकायत की है कि मोबाइल संख्या- 9748130857, 7381446188, 7485068908 व 89691373504 से कॉल करके खुद को जिला निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारी, कर्मी बताकर निर्वाचन संबंधित कार्यों की प्रगति की जानकारी मांगी जाती हैं। उसके बाद बीएलओ से उनका आधार, पैन, खाता संख्या, एटीएम नंबर व वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की मांग कर, उनके बचत बैंक खाते से राशि की निकासी कर लेते हैं। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बीएलओ सहित अन्य सरकारी कर्मियों व आमजनों से अपील की है कि इस तरह के कॉल पर किसी से अपने बैंक विवरणी व ओटीपी साझा नहीं करें। उन्होंने कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से इस तरह किसी भी बीएलओ व आमजन से कोई उपरोक्त मांग नहीं की जाती है। इसकी शिकायत एसपी से की गयी है। पुलिस मामले की जांच में जूट गई है।