Ramnavmi Festival : बोकारो में धूमधाम से रामनवमी का त्यौहार, जय श्रीराम के नारों से गुंजा, जुलूस में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़
सारांश
बोकारो में रामनवमी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया, sector-1 राम मंदिर चौक पर जुलूस का जुटान हुआ, जिला प्रशासन के पदाधिकारी दिन भर रहे मुस्तैद, जुलूस का खुद मॉनिटरिंग कर रहे थे। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी से पल-पल की ली जा रही थी स्थिति की जानकारी।
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: बोकारो में रामनवमी का त्योहार गुरुवार को धूमधाम के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस बार दो साल के कोरोनाकाल के बाद खुलकर लोग इस त्योहार को मनाएं। जय श्रीराम के नारे के साथ श्रद्धालुओं ने अपने-अपने अखाड़े से झांकियां निकाली। बोकारो के सिटी पार्क स्थित अखाड़ा, चास के श्रीराम अखाड़ा सहित रितुडीह, सेक्टर- 8, 9, सेक्टर-12, 4 और विभिन्न जगहों के अखाड़ों से जुलूस निकाला।
देर रात तक चहल पहल
देर रात तक भीड़ के साथ चल पहल रहा। पूरा शहर महावीरी झंडों व पताकों से पटा दिखा। बाजार, सड़कें और गलियां भी लाल भगवा झंडों से रंगीन और गुलजार बना। लोग अपने वाहनों पर भी झंडा लगाकर घूमते देखे गए। निकलनेवाली झांकियों में रास्ते भर जय श्री राम, जय हनुमान के गगनभेदी घोष गूंजे। जुलूस के दौरान क्षेत्र के कलाकार भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, सुग्रीव, राजा दशरथ, कौशल्या, रावण आदि के वेश में सज-धजकर आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति की। चास जोधाडीह मोड़, चास स्थित हनुमान मंदिर से विशाल जुलूस निकला।
राम मंदिर चौक पर हुआ जुटान
संध्या बेला में सेक्टर-1 के श्री राम मंदिर गोलंबर पर सभी अखाड़ा समितियों का जुटान हुआ। यहां लाठी, डंडा, तलवार, भाला व अन्य पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। शहर के सेक्टर-1 स्थित श्रीराम मंदिर में भक्तों का जमावड़ा देर रात तक उमड़ा रहा। दूर- दूर से लोग यहां लोग भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना करने को जुटे। कुछ लोग जुलूस में सपरिवार शामिल हुए। यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
दिनभर जिले के पदाधिकारी रहे मुस्तैद रामनवमी व रमजान पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सुबह से ही डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी चंदन झा स्वयं मोर्चा संभाले हुए थे। पदाधिकारियों ने सुबह 11 बजे ही कंपोजिट कंट्रोल रूम का जायजा लिया। प्रतिनियुक्त पदाधिकारी हर गतिविधि पर निगरानी रखे हुए थे। डीसी–एसपी मिनी कंट्रोल पहुंचकर जुलूस का मॉनिटरिंग कर रहे थे।
सीसीटीवी से स्थिति की जानकारी
डीसी व एस ने सीसीटीवी के माध्यम से पूरे जिले की स्थिति का का जायजा लिया। सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरा इंस्टाल कराएं गए थे। जिसकी निगरानी कंपोजिट कंट्रोल रूम से नियमित की जा रही थी। साथ ही कई स्थानों पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही थी। कंपोजिट कंट्रोल रूम का दौरा उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी. ने भी किया। दिन भर नोडल पदाधिकारी अपर समाहर्ता सादात अनवर कंट्रोल रूम में डट कर सभी गतिविधियों पर नजर बनाएं हुए थे। मौके पर चास अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।