रामनवमी व रमजान का पर्व आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं : बोकारो DC

रामनवमी व रमजान पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था की स्थिति का जायजा लेने के लिए बोकारो डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी चंदन झा ने बेरमो अनुमंडल के कई प्रखंडों का भ्रमण किया। आमजनों से कहा गया कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें।

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro: रामनवमी व रमजान पर्व के मद्देनजर विधि व्यवस्था देखते हुए मंगलवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी व पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने मंगलवार को जरीडीह, प्रखंड के जैनामोड़, पेटरवार, तेनुघाट, साडम, कथारा चौक, बेरमो, चपरी, चंद्रपुरा सहित थाना क्षेत्रों का दौरा किया। मौके पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, एसडीपीओ सतीश चंद्र झा समेत अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

डीसी-एसपी ने दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों, थाना प्रभारी, विभिन्न अखाड़ा समिति के अध्यक्ष व सचिव सहित विभिन्न वर्गों के लोगों व प्रतिनिधि के साथ बैठक की। जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ में स्थानीय लोगों व अखाड़ा समिति सदस्यों के साथ बैठक कर आपसी समन्वय के साथ पर्व मनाने को कहा गया।

फ्लैग मार्च की ली जानकारी

मौके पर एसपी ने कहा कि जैसे पहले सभी समुदाय के लोग आपसी भाई चारे के साथ विभिन्न पर्वों को मनाते आएं हैं, वैसे ही इस बार भी रमजान व रामनवमी का पर्व मनाएं। दोनों पदाधिकारी ने पेटरवार पहुंचकर संवेदनशील क्षेत्रों में फ्लैग मार्च की जानकारी ली। बीडीओ व सीओ ने बताया कि सुबह में फ्लैग मार्च किया गया। सभी जगह लगातार गश्ती की जा रही है।

Ram Navami: रामनवमी पर्व के दिन इन रास्तों पर वाहनों का परिचालन रहेगा बंद, रूट चार्ट जारी 

अफवाहों पर न दें ध्यान

डीसी ने बेरमो थाना परिसर में पदाधिकारियों व सभी वर्गों के लोगों के साथ बैठक कर कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान नहीं दें। किसी भी तरह की बात होने पर तुरंत बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी को सूचित करें। चंद्रपुरा प्रखंड सभागार में भी बैठक कर तैयारी की जानकारी ली गयी। कहा गया कि किसी भी धर्म के लोगों को अपना-अपना पर्व मनाने में कोई दिक्कत नहीं हो। अपने-अपने आस्था के अनुसार रमजान व रामनवमी का त्योहार मनाएं। पदाधिकारियों ने कहा कि ध्यान रहे कि किसी दो व्यक्ति का आपसी झगड़ा किसी दो समुदायों का झगड़ा नहीं बन जाएं। एक जिम्मेवारी नागरिक का परिचय देते हुए अविलंब किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना प्रशासन को दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *