आंदोलनकारी जयराम महतो से मिला कसमार का प्रतिनिधिमंडल
•60-40 नियोजन नीति के खिलाफ कसमार में होगी टाईगर जयराम की जनसभा
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Kasmar(Bokaro): झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति कसमार ईकाई का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को टाईगर जयराम महतो से उनके आवास तोपचांची के मानटांड़ में मिला। जिसमें जिला स्तरीय नियोजन नीति में 60 फीसदी स्थानीय एवं 40 फीसदी बाहरी आवेदकों के लिए रास्ता खुला छोड़ देने के खिलाफ आंदोलन जारी रखने पर चर्चा हुई। साथ ही कसमार प्रखंड में बृहत सभा आयोजन करने का निर्णय लिया गया। समिति के अमरेश कुमार महतो, भुनेश्वर कुमार महतो, सुकदेव कुड़मि जालबानुआर और मिथिलेश कुमार महतो शामिल थे।
सरकार ने किया झारखंड विरोधी कार्य
झारखंड सरकार ने राज्य के छात्रों के साथ वार्ता कर घोषणा की थी कि 60-40 का अनुपात नहीं होगा। लेकिन सरकार ने पुनः 60-40 नियोजन नीति लागू कर झारखंड विरोधी कार्य किया है, जो कभी भी झारखंडी छात्र स्वीकार नहीं करेंगे। जब तक राज्य सरकार 60-40 नियोजन नीति वापस नहीं लेतीं हैं तब तक राज्य के हर प्रखंडों में आंदोलन और धारना प्रदर्शन जारी रहेगा। 23 मार्च को सरकार के 60-40 नियोजन नीति के विरोध में छात्रों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन किए जाने पर जिस तरह राज्य सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने आंसू गैस एवं लाठीचार्ज किया वह निंदनीय है।