डीसी एसपी ने दी हिदायत रामनवमी में आपत्तिजनक गाने बजाने पर रहेगा रोक
•60 डेसिबल से ज्यादा ध्वनी पर डीजे बजाने पर प्रतिबंध
•तय रूट पर निकालें रामनवमी का जुलूस
•सोशल पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Bokaro: आगामी 30 मार्च को होने वाले रामनवमी पर्व मनाया जाएगा। त्योहार के मद्देनजर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शनिवार को न्याय सदन सभागार उपायुक्त कुलदीप चौधरी व एसपी चंदन कुमार झा ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी पर्व संपन्न कराने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। उपायुक्त ने कहा कि 60 डेसिबल से ज्यादा ध्वनि पर डीजे बजाने पर रोक रहेगी। किसी भी तरह की आपत्तिजनक, अश्लील गाने को नहीं बजना है। आखाड़ा समूह डीजे में बजने वाले गाने की एक कापी संबंधित थाने को समर्पित करना है। इसकी मॉनिटरिंग अनुमंडल पदाधिकारी करेंगे। सभी अखाड़ा दल अपने वोलेंटियर्रस के नामों की सूची, अलग टी-शर्ट व पहचान पत्र आदि जारी करेंगे। जुलूस के दौरान कोई भी घातक हथियार नहीं ले जाएंगे। सभी अखाड़ों की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। सोशल मीडिया पर निगरानी रहेगी। जुलूस में दो पहिया वाहनों के परिचालन पर रोक लगेगा। त्योहर के दौरान भारी संख्या में मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारियों व पुलस बल की प्रतिनियुक्त की जाएगी। शराब की बिक्री वर्जित रहेगी। जुलूस का जो निर्धारित रूट है, वहीं रहेगा।
संवेदनशील क्षेत्रों में करें फ्लैग मार्च
एसपी ने कहा कि पर्याप्त संख्या में पुलिस बल उपलब्ध है। पिछली बार से आखाड़ों की संख्या में इस बार बढ़ोतरी हुई है। दोनों अनुमंडल क्षेत्रों में कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। सभी थाना प्रभारी अपने सूत्रों को सक्रिय रखेंगे। डीजे को लेकर डीजे संचालक व अखाड़ा कमेटी को शपथ पत्र लेना होगा। ड्रोन कैमरे से निगरानी की जाएगी। संवेदनशील क्षेत्रों में सोमवार को फ्लैग मार्च करने का निर्देश दिया गया है। अगर कुछ संदिग्ध होता है तो अविलंब स्थानीय बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारियों को सूचित करें। एसी समाहर्ता सादात अनवर, चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने विधि व्यवस्था की जानकारी दी।
बैठक में ये थे मौजूद
मौके पर मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक सुमन, डीटीओ संजीव कुमार, डीसीएलआर जेम्स सुरीन, सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार, चास एसडीपीओ पुरषोत्तम कुमार, बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा, सहित जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ व थाना प्रभारी मौजूद थे।