जंगली हाथी ने भस्की गांव में तीन घरों के दरवाजे तोड़ चट किया अनाज
• एक सप्ताह से हाथियों के आतंक से परेशान है ग्रामीण
न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता
Kasmar: कसमार प्रखंड से सटे जरीडीह प्रखंड के भस्की पंचायत अन्तर्गत रोरीया गांव में गुरुवार की रात्रि जंगली हाथियों ने तीन घरों का दरवाजा तोड़ कर करीब तीन क्विंटल धान व 50 किलो आलू और कई एकड़ में लगे अरहर खेती को भी खा गये। वहीं नेहरू महतो व प्रदीप महतो के खेत में करीब एक एकड़ में लगी अरहर की खेती को भी खा गये। उर्मिला देवी के खेत में लगे प्याज के फसल को भी रौंद दिया। गांव के धनेश्वर महतो अपने जीजाजी श्रीपद महतो के साथ घर के पीछे खेत में शौच करने गये थे। हाथी को अपनी ओर आते देखकर अपनी जान बचाकर दौड कर भागने लगे। भागने के क्रम में पैर फिसलकर गिरने से शरीर में काफ़ी चोट आ गई। बायां हाथ और बायां पैर टूट गया। एक सप्ताह से रोरिया, गट्टीगढ़ा, रिपु, उरूमसुकुम, लाहरजारा एवं भस्की के ग्रामीण हाथियों के आतंक से परेशान हैं। प्रतिदिन शाम होते ही हाथी गांव में आ धमकते हैं और किसानों के फसलों को खा जाते हैं और रौंद डालते हैं। स्थानीय युवक राहुल कुमार महतो ने बताया कि शाम होते ही हाथी गांव में पहुंच जाता है। जिस कारण ग्रामीणों के भय बना रहता है। रात को ही फोरेस्ट विभाग को टेलीफोन पर घटना की सूचना देने के बाद भी विभाग का कोई भी अधिकारी देखने तक नहीं आएं। विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों में मौत का खौफ बना हुआ है।