Protest: टीटी रेल लाइन दोहरीकरण मामले में बवाल, हरला इंस्पेक्टर समेत आधा दर्जन पुलिस बल व ग्रामीण जख्मी

•सिटी डीएसपी, आईआरबी, महिला बल चोटिल

•जबाव में पत्थरबाजों पर रबर बुलेट व लाठीचार्ज

•डीसी, एसपी व एसडीओ मौके पर पहुंचे स्थिति का लिया जायजा

•वीडियो व ड्रोन से चिन्हित कर पत्थरबाजों पर होगा FIR

न्यूज़ इंप्रेशन, संवाददाता

Bokaro: तलगड़िया तुपकाडीह रेल लाइन दोहरीकरण के अबरुद्ध काम को चालू कराने पंहुचे जिला प्रशासन व पुलिस बल ने बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे अधिग्रहित धनघरी बस्ती जमीन को खाली कराया। इस दौरान पुलिस पर पथराव कर दिया गया। जिसमें हरला इंस्पेक्टर संतोष कुमार, महिला बल गुड़िया, आईआरबी जवान प्रीतम व दो आरपीएफ जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना में सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार भी चोटिल हुए है, जो चोटिल होने के बावजूद मोर्चा संभाले हुए है। सभी जख्मी पुलिसकर्मियों का बीजीएच में इलाज चल रहा है। पथरबाजों को हावी होता देख तैनात मजिस्ट्रेट के आदेश पर विरोधात्मक कार्रवाई की गई। जबाव में पांच राउंड रबर बुलेट दागने के बाद लाठीचार्ज किया गया। जवाबी कार्रवाई के बाद विरोध कर रहे धनघरी के ग्रामीण इधर-उधर तितर-बितर हो गएं। पुलिस वालों ने उन्हें दूर तक खदेड़ दिया। साथ ही चिन्हित कर पत्थर चलाने वालों की तलाश शुरू की गई। घटना की सूचना पाते ही डीसी कुलदीप चौधरी व एसपी चंदन कुमार झा चास एसडीओ सिटी डीएसपी सेक्टर 4, 6, 12, सिटी, चंद्रपुरा, दुग्दा, चास मु0, चास थानेदार मौके पर पँहुच मोर्चाबंदी की। डीसी कुलदीप चौधरी, एसपी चंदन कुमार झा के संयुक्त आदेश पर अतिरिक्त ससस्त्र व लाठी बल की तैनाती कर दी गई। 350 आईआरबी, आरपीएफ, महिला बल, जैप व जिला बल के जवानों ने धनगढ़ी के प्रभावित स्थान को छावनी में तब्दील कर दिया। जिला प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में स्थिति नियंत्रित करते हुए रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम शुरू कराया गया।

कई ग्रामीण हुए चोटिल 

पुलिस बल के साथ-साथ ग्रामीण भी घटना के शिकार हुए हैं। घटना में लगभग 16 ग्रामीण को चोट आई है, जो आसपास के अलग-अलग नर्सिंग होम व सदर अस्पताल में इलाजरत हैं। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि उक्त गांव के 16 लोगों का इलाज किया गया। इनमें पांच अस्पताल में भर्ती हैं। शेष लोगों को इलाज के बाद दवा देखकर छोड़ दिया गया।

दोहरीकरण का काम शुरू 

पुलिस फोर्स की मौजूदगी में तीन जेसीबी मशीन के जरिए मौके से मलवा को हटाकर रेलवे लाइन दोहरीकरण के काम को शुरू किया गया। इधर दक्षिण पूर्व रेलवे के डीआरएम ने भी चालू हुए काम का जायजा लिया है। पिछले दो वर्ष से लंबित इस रेल लाइन का काम पूरा करवाने का जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर लगातार दबाव था। इस दबाव के बीच बुधवार को तय रणनीति के तहत काम को चालू कराया गया। काम चालू कराने आए अधिकारियों ने प्रभावित 15 परिवार के लोगों से वार्ता की, जो मुआवजे के मुद्दे पर महीनों से धरने पर बैठे हुए थे। जिला प्रशासन व पुलिस अपनी पूरी तैयारी के साथ बुधवार सुबह मौके पर पहुंची थी, परंतु उन्होंने सहानुभूति पूर्वक पहले धरने पर बैठे लोगों से बातचीत करना शुरू किया। परंतु बातचीत से बात नहीं बन पाई। चास एसडीओ दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के मुताबिक वार्ता के लिए कोई तैयार नहीं हुआ।

2013 के तहत मांग रहे थें मुआवजा

अपर समाहर्ता सादात अनवर व चास एसडीओ ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्रामीण वर्ष 2013 के तहत मुआवजे की मांग कर रहे थे, जबकि सरकार जमीन संबंधी 1894 एक्ट के तहत मुआवजा राशि देने को तैयार थी। इसके अलावा सरकार 10 डिसमिल जमीन देने को तैयार थी। ग्रामीणों की मांग 10 डिसमिल से अधिक जमीन और परिवार के एक सदस्य को नियोजन की मांग कर रहे थे जो वैधानिक है।

कई दौर की वार्ता 

एसडीओ व एसी ने संयुक्त रूप से बताया कि ग्रामीणों के साथ कई दौर की वार्ता हुई, पर वे अपनी मांग पर अड़े हुए थे। बीते 27 फरवरी को भी वार्ता की तिथि तय की गयी थी। तथाकथित नेता के कारण वार्ता में कोई शामिल नहीं हुएं। दोनों पदाधिकारी ने कहा कि रेल लाईन दोहरीकरण को लेकर आठ घरों को 24 सितंबर 2022 को तोड़ा गया था। रेल दोहरीकरण को लेकर पीएम खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे थे।

नहीं किया गया फायर 

घटना में रबर बुलेट फायर करने और अश्रु गैस छोड़े जाने की बात पर एसडीओ ने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से कोई रबर बुलेट व अश्रु गैस का इस्तेमाल नहीं किया गया है। ग्रामीणों द्वारा पत्थराव किए जाने के बाद इधर से विरोधात्मक कार्रवाई की गयी है। उन्होंने कहा कि वीडियो और ड्रोन के माध्यम से पत्थरबाजों को चिन्हित कर उनपर एफआईआर किया जाएगा।

ये ग्रामीण हुए जख्मी :

घटना में जख्मी लोगों में सलामत अंसारी, हाजी दिलबर अंसारी, हसन अंसारी, हातिम अंसारी, इसके अलावा कमालुद्दीन अंसारी, असलम परवेज, शमीम अंसारी, नजीर हुसैन, इरफान अंसारी, अयूब अंसारी, इश्तियाक अंसारी, गुलाम हसनै, इदरीश अंसारी, मुबारक अंसारी शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *