बोकारो थर्मल में फायरिंग में कोयला कारोबारी को लगी गोली, विरोध में किया रोड जाम

• घटनास्थल से मिला दो जिंदा

• आपस में बकवास के दौरान फायरिंग

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro (Bermo/kathara): बोकारो जिले के बेरमो के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र अंतर्गत जारंगडीह अपर बंगला शिव मंदिर के समीप शनिवार रात्रि करीब साढ़े आठ बजे असामाजिक तत्वों द्वारा फायरिंग में जारंगडीह आरआर शॉप कालोनी निवासी कोयला कारोबारी शांतिपद गोराई (46 वर्ष) को कमर में गोली लग गई। घटना के बाद उन्हें तत्काल बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए दूसरे बड़े अस्पताल में रेफर करने की प्रक्रिया में लग गए। एक्स-रे रिपोर्ट से पता चला कि गोली अंदर फंसा हुआ है। वहीं घटना की सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना सहित गांधीनगर व कथारा ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई। मौके से पुलिस ने दो जिंदा कारतूस बरामद किया।

 

घटना के विरोध में मार्ग किया जाम

 

घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और गोली चलाने वालों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। पुलिस समझाने का प्रयास कर रही थी। घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक बाइक में सवार तीन युवक काफी समय से आपस में ही बकवास कर रहे थे, जिसे सुन कई लोग वहां पहुंच गए। तीनों को घर जाने की बात कही तो वे चले गए। कुछ समय बाद पुनः वापस आ गए और फायरिंग शुरू कर दी। उसी समय शांतिपद गोराई अपने आवास से अपने बड़े भाई महादेव गोराई के घर जा रहे थे, तभी उनको एक गोली कमर के नीचे जा लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। मालूम हो कि जहां एक ओर झारखंड के डीजीपी रांची में शनिवार को आइजी, डीआईजी एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक कर बदमाशो और गुंडों पर नकेल कसने के लिए राजनीति पर चर्चा की। वहीं बदमाशों ने बेखौफ होकर घटना का अंजाम दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *