जीजीपीएस बोकारो ने उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को किया समानित, इन छात्रों पर स्कूल को है नाज़ 

•जीजीपीएस के छात्र हर क्षेत्र में कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन

 

न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता 

Bokaro : “सफलता हमेशा कड़ी मेहनत, दृढ़ता, सीखने, त्याग का अध्ययन करने और सबसे बढ़कर, आप जो कर रहे हैं या करना सीख रहे हैं उससे प्यार करने से प्राप्त होती है” उत्कृष्टता, उपलब्धि और निरंतर प्रगति के जीजीपीएस, बोकारो का पहिया मूल्यों और परंपराओं के साथ चलता है, क्योंकि यह गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, खेल, संगीत, सभी क्षेत्रों में निरंतर अग्रसर है। यहां के बच्चे हमेशा नए नए परचम रहरा रहे हैं। जीजीपीएस, बोकारो के अनमोल रत्न ने सभी क्षेत्रों में अपनी सफलता को चिह्नित किया। मिसाल है खेल जगत में आयुष झा, शालू, इशिका, आर्यन, जयश्री, महक, रिमझिम, रितिका, आयुष प्रथम, ऐश्वर्या, स्नेहा, चित्रा, अभिषेक व प्रतिक। संगीत के क्षेत्र में कौशिक चटर्जी और विज्ञान के क्षेत्र में रंजन भारती और प्रशांत कुमार झा, न केवल स्कूल स्तर, जिला स्तर, राज्य बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर सफलता की पराकाष्ठा को छुआ और इतिहास रचा। विद्यालय ने आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं को समानित किया गया। जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह और प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने कहा कि इन छात्रों की प्रतिभा पर विद्यालय को नाज़ है। सभी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित किया। सभी शिक्षकों, अभिभावकों और पूरे जीजीईएस परिवार को उनके अथक समर्थन के लिए धन्यवाद दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *