झारखंड राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध समिति के अध्यक्ष पद के कई दावेदार
•झारखंड राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध समिति का चुनाव 27 मार्च को
अध्यक्ष, डायरेक्टर सहित अन्य पदों के लिए होगा चुनाव
•14 मार्च से होगी नामांकन की प्रक्रिया शुरू
राहुल कुमार बसु
न्यूज इंप्रेशन, संवाददाता
Jharkhand: झारखंड राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध समिति का अध्यक्ष सहित अन्य पदों का चुनाव 27 मार्च को होने जा रहा है। नामांकन की प्रक्रिया 14 मार्च 2023 से शुरू होगी।
अध्यक्ष सहित अन्य पदों के लिए कई उम्मीदवार मैदान में हैं। हर उम्मीदवार अपनी-अपनी जीत की दावेदारी कर रहे हैं। आखिर करें भी क्यों नहीं। इनमें चंद ही अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार हैं, इनमें एक नाम है चन्द्र प्रकाश का। चन्द्र प्रकाश दुमका जिले के बांसकुली लैम्पस से डेलीगेट हैं। किसानों के हित में सकारात्मक सोच रखने वाले इस उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता एमबीए के साथ लाॅ की डिग्री है। फिलहाल संथाल परगना में किसानों को आधुनिक तरीके से खेती करने के गुर सीखा रहे हैं।
काबिलियत की करते हैं सराहना
कई जिलों के लैम्पस/पैक्स के डेलीगेट ने भी इनकी काबिलियत की सराहना की है। चन्द्र ने राज्य में सहकारी बैंक एवं किसानों की बेहतरी के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारने की योजना बनाएं हुए हैं। उन्हें संथाल परगना के साथ-साथ उतरी छोटानागपुर, दक्षिणी छोटानागपुर, पलामू प्रमंडल और कोल्हान प्रमंडल के डेलीगेट का समर्थन प्राप्त हो रहा है। इनका कहना है कि वैसे ही लोगों को अध्यक्ष और डायरेक्टर के रूप में डेलीगेट चुने, जिनके पास दूरदर्शी सोच के साथ बैंक, लैम्पस/पैक्स और किसानों की बेहतरी का विजन हो।
चंद्र प्रकाश ने जारी घोषणा पत्र :
1-झारखंड राज्य सहकारी बैंक को शेड्यूल बैंक का दर्जा दिलाने हेतु आवश्यक कार्य करना।
2-पलामू, लातेहार एवं गढ़वा जिले में प्राथमिकता के आधार पर झारखण्ड राज्य सहकारी बैंक की शाखा खुलवाने के लिए आवश्यक व्यवस्था करना, साथ ही सभी प्रखंडों एवं व्यावसायिक स्थलों पर शाखा खोलने के लिए आवश्यक कार्यवाई करना।
3-पैक्स/लैम्पस एवं बैंक के बीच Credit link को मजबूत करना।
4-सभी पैक्स/लैम्पस को बैंक का Banking Correspondent/ CSP बनाना।
5- पैक्स/लैम्पस के सदस्यों को किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा प्रदान करना एवं ऋण वसूली पर एक निश्चित प्रतिशत कमीशन के रूप में पैक्स/ लैम्पस को देना।
6-विशेष प्रकार की समितियों को उनके कार्य अनुरूप ऋण की सुविधा प्रदान करना। 7) पारदर्शी तरीकों को अपनाते हुए रिक्त पदों के विरुद्ध बैंक कर्मियों की बहाली करना।
8-बैंक कर्मियों की नियुक्ति में पैक्स/ लैम्पस के योग्य कर्मियों को प्राथमिकता देने का प्रावधान करना। 9- ससमय योग्य बैंक कर्मियों को पदोन्नति प्रदान करना एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक कर्मियों को बैंक की तरफ से पुरस्कृत करना।
10- झारखंड राज्य सहकारी बैंक को राज्य के उत्कृष्ट बैंक के रूप में स्थापित करने का प्रयास करना।
11-सभी सरकारी विभागों / लोक उपक्रम से समन्वय स्थापित कर बैंक की जमा वृद्धि को बढ़ाना।
12- ग्राहकों की सुविधा के लिए कस्टमर केयर सेंटर खोलना/नेट बैंकिंग और फोन बैंकिंग की सुविधा प्रदान करना। राष्ट्रीयकृत बैंक के समान ग्राहको को सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। सुझाव प्राप्त कर उसका क्रियान्वयन करना।
13- RBI/नाबार्ड से समन्वय स्थापित कर उनके योजनाओं को बैंक के माध्यम से कार्यान्वित करना।
14- SMS Alert/ATM/Mobile banking तथा IT से संबंधित अन्य सुविधाओं को राज्य सहकारी बैंक में स्थापित करना ताकि
15) राज्य के सभी जिलो के चयनित डेलीगेट्स की जिलावार निगरानी एवं सुझाव कमिटी गठित कर उनसे सुझाव प्राप्त करना एवं सुझाव को क्रियान्वित करना ताकि राष्ट्रीयकृत बैंक के समान ग्राहकों को सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।
16- प्रत्येक वर्ष नियमित रूप से बैंक डेलीगेट्स की आम सभा आयोजित करना एवं आम सभा के प्रस्तावों को कार्यान्वित करना।
17-सभी जिला के चयनित डेलीगेट्स से उनके जिला में सहकारी समितियों एवं सदस्यों के विकास हेतु प्रत्येक छह माह पर उनके सुझाव प्राप्त कर उसका क्रियान्वयन करना।
18-राज्य के अच्छे क्रियाकलाप वाले लैम्पस/पैक्स एवं विशेष प्रकार की सहकारी समितियों को प्रत्येक वर्ष पुरस्कृत करना।
19-सभी सहकारी समितियों के प्रबंध समिति सदस्यों एवं कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु व्यवस्था कराना।
20- पैक्स/लैम्पस प्रबंधक/कर्मियों के लिए मानदेय की व्यवस्था हेतु हर संभव प्रयास करना।