Happy Birthday: रीत स्नेह का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन
Bokaro: बोकारो चीरा चास के गोप मोहल्ला स्थित आवास में 4 मार्च को रीत स्नेह बसु का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। नन्हें बच्चें उत्साह के साथ शामिल हुएं। बच्चों ने अपने मित्र को उपहार भेंट कर अभिनंदन किया। घर में कदम रखते ही इन बच्चों ने जन्मदिन का विश किया और हाथ मिलाया। आसपास के बच्चों ने हिस्सा लिया। हर बच्चा अपने माता पिता के साथ शिरकत किया। केक काटने से पहले रीत स्नेह बसु ने बच्चों के बीच टॉफी बांटा।
गाया हैप्पी बर्थडे का गीत :
केक काटने में बच्चों ने सहयोग किया। केक कटते ही बच्चों और बड़ों ने हैप्पी बर्थ डे का गीत गया। रीत स्नेह बसु को उनकी माता सिमी कुमारी और पिता राहुल कुमार बासु ने अपने बेटे को केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। वहीं, बड़ों ने बच्चे को स्वस्थ और चिरंजीवी भव का आशीर्वाद दिया। बच्चों और बड़ों ने केक, मिठाई और समोसा का लुफ्त उठाया। इस इस मौके पर मंटू, प्रीति कुमारी, नीतू कुमारी, रौनक कुमार बासु, खुशी कुमारी, आयुषी कुमार, नन्ही, जीत कुमार सहित लोग मौजूद थे।