प्रशिक्षित आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका खिलाएगी फाइलेरिया उन्मूलन की दवा
Petarvar: पेटरवार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में शनिवार को फलेरिया उन्मूलन के लिए आंगनवाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। चिकित्सा प्रभार डॉ कुंदन राज व बीपीएम तपेश्वर सिंह की देखरेख में सम्पन्न हुआ। डॉ कुंदन राज ने बताया कि आगामी 10 से 25 फरवरी तक प्रखंड के सभी पंचायतों के विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों में फलेरिया उन्मूलन के लिए दवा खिलाई जायेगी। प्रतिनियुक्ति कर्मी पहले दिन बूथों पर फलेरिया से बचाव की दवा खिलाएंगे। वहीं छूटे लोगों को डोर- टू जाकर दवा खिलाएंगे। चिकित्सा प्रभारी ने कहा कि फलेरिया संक्रमित मादा मच्छर के काटने से लोग इसकी चपेट में आते है। जिसका लक्षण कई वर्षों बाद दिखाई देता है। मौके पर विजय रजक, ज्ञानेंद्र प्रसाद सहित अन्य मौजूद थे।