Farewell: जीजीपीएस में विदाई समारोह का आयोजन, जीजीईएस सचिव ने कहा—सफलता के लिए सही मार्ग पर जाना जरूरी
Bokaro: गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल जनवृत 5बी में शनिवार को 12वीं के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रार्थना सभागार में किया गया।
जीजीईएस सचिव एसपी सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए सही मार्ग पर जाना जरूरी है। बारहवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी अलग-अलग विषयों की पढ़ाई करके अपने जीवन के लक्ष्य पर आगे बढ़ेंगे और उच्च शिक्षा ग्रहण कर स्कूल और माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने छात्रों को लगन, एकाग्रता के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की प्रेरणा दी ताकि छात्र विभिन्न क्षेत्रों में सफलता की नई ऊंचाइयां को छू सके। विद्यालय का उप-हेड बॉय सुन्दरम ने सभी का स्वागत किया। जीजीईएस के अध्यक्ष सरदार तरसेम सिंह ने अपने संदेश में विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर 11वीं के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। विद्यार्थियों ने वाइब्रेशन बैंड द्वारा समूह गीत, समूह नृत्य व लघु नाटिका प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। 12वीं के विद्यार्थियों को विभिन्न कैटेगरी के लिए पुरस्कृत भी किया गया। दो राउंड में अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर 12वीं के विद्यार्थियों में मिस जीजीपीएस प्रीति भारती और मास्टर जीजीपीएस जगजीत सिंह ने खिताब जीता। प्राचार्य ने सबको सम्मानित किया गया। मौके पर माध्यमिक वर्ग के प्रभारी आलोक कुमार झा, रतनम्मा सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मंच संचालन काजल व अर्पित चंद्र, नंदिनी व समीक्षा, प्राची स्वर्णिका व मानस ने किया।धन्यवाद 11वीं के वाइस हेड गर्ल इशिता शर्मा ने किया।