बरलंगा-कसमार पथ निर्माण को लेकर भूअर्जन ने लिया चौड़ा गांव के रैयतों से कागजात
Kasmar: बरलंगा-नेमरा से कसमार पथ चौड़ीकरण वह मजबुतिकरण के लिए भूमि अधिग्रहण को लेकर शनिवार को मुरहुलसूदी पंचायत सचिवालय के सभागार में शिविर लगाकर भूअर्जन शाखा ने चौड़ा गांव के रैयतों के जमीन संबंधित कागजात की जांचकर छायाप्रति ली। भूअर्जन के कर्मियों ने बताया कि चौड़ा गांव में कुल 29 रैयतों का 5. 726 एकड़ जमीन अधिग्रहण किया गया है। रैयतों को शीघ्र भूमि मुआवजा भुगतान होगा। बताया कि अगर किसी को भूमि संबंधी त्रुटि है तो वे शीघ्र ही अंचल कार्यालय में जाकर सुधार कर लें और वर्जन को जमा कर दें। मौके पर भू अर्जन के कानूनगो कुलेश्वर साहू, राजस्व कर्मचारी सुभाष चंद्र कुमार, अमीन विजय रंजन, संवेदक नरेंद्र पांडेय, गुड्डू तिवारी, अरूण तिवारी, मुखिया प्रतिनिधि मनोज कुमार महतो, उप मुखिया प्रतिनिधि नरेश महतो, रैयत सूरज टुडू, श्रीकांत सोरेन दशरथ टुडू ,बालेश्वर मांझी, श्रीकांत सोरेन, लगनू किस्कु, जमुना राम मुर्मू, संजय टुडू, जयराम मांझी, मोहन मांझी, रसिक मांझी, धीरेंद्र नाथ मांझी, सोना राम मांझी, मोदरा माजी मांझी, लहबर मांझी, होपन मांझी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।