Blood Donation Camp: सभी को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए जागरूक करना हमारा उद्देश्य : सलूजा 

Bokaro: शनिवार को ह्यूमैनिटी सेवियर्स, बोकारो व गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा के संयुक्त तत्वावधान में मेन रोड गुरुद्वारा, कुजू, रामगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा व गुरुद्वारा कमेटी के सचिव गुरमीत सिंह छाबड़ा ने कहा कि यह शिविर सिख पंथ के दसवें गुरु श्रीगुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादे व माता गुजरी 21 से 27 दिसंबर तक यानी सप्ताह के भीतर देश और धर्म की खातिर शहीद हो गए, उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए शिविर आयोजित किया गया। हमारी संस्था पूरे देश में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यरत है। इसी मिशन के तहत शनिवार को बोकारो शहर से 115 किलोमीटर दूर कुजू, रामगढ़ में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 29 रक्त दाताओं ने रक्तदान किया। जिसमें महिलाओं की मुख्य भूमिका रही। संस्था की सक्रिय सदस्या मीना कुमारी ने कहा कि संस्था की ओर से कोरोना काल में 27 रक्तदान शिविर आयोजित किए गए थे। संस्था के सदस्य जयप्रकाश सिंह ने कहा कि स्वैच्छिक रक्तदान के प्रति संस्था पूरे झारखंड राज्य में सक्रिय हैं। शिविर को सफल बनाने में कमेटी के प्रधान अरविंदर सिंह बग्गा, सचिव गुरमीत सिंह छाबड़ा, मनजीत सिंह हुड्डा, हरविंदर सिंह (बंटी), पाल्ले सिंह गिल, बाग्गी सिंह, गुरदीप सिंह, बलजीत सिंह, चरणजीत सिंह, करनजीत सिंह, पीयूष सिंह, भूपिंदर सिंह, राजा सिंह, अंकित सिंह, गुरमीत सिंह, विनोद साहू, अभय सिंह, मोहम्मद अजहर खान एवं मोहित गुप्ता की मुख्य भूमिका रही। वहीं ब्लड बैंक की डॉ रेन, बबीता कुमारी, उपेंद्र व उनकी टीम का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर के अंत में ब्लड मैन हरबंस सिंह सलूजा ने गुरुद्वारा के अध्यक्ष व सचिव को शॉल ओढ़ाकर शिविर के आयोजन के लिए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *