राज्य समन्वयक समिति सदस्य योगेन्द्र प्रसाद महतो से मिले झारखंड आरक्षी के सफल अभ्यर्थी, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
Kasmar : झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2015 के सफल अभ्यर्थियों ने रविवार को झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ) सह पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद महतो से मुलाकात कर विज्ञापन संख्या 04/2015 के समेकित मेधा सूची जारी करने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। बता दें कि जेएसएससी द्वारा 2015 में जिला पुलिस बल एवं झारखंड सशस्त्र पुलिस बल के कुल 7129 सीटों का विज्ञापन निकाला गया था। उक्त विज्ञापन में कुल 5 चरणों की प्रक्रियाओं से अभ्यर्थियों को गुजरना पड़ा था। अंतिम चरण में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के उपरांत बचे अभ्यर्थियों के विज्ञापन के अनुसार जिलावार मेधा सूची तैयार कर नियुक्ति कराई गई। परंतु काफी संख्या में पद रिक्त रह गया। लेकिन समेकित मेधा सूची अभी तक जारी नही की गई है। जबकि विज्ञापन के विवरणिका में स्पष्ट जिक्र है कि सीट रिक्त रहने की स्थिति में समेकित मेध सूची जारी की जाएगी। इधर राज्यमंत्री योगेंद्र महतो ने सफल अभ्यर्थियों के मांग को मुख्यमंत्री से मिलकर बहुत जल्द सकारात्मक पहल करने का भरोसा दिलाया है तथा राज्य समन्वय समिति की बैठक में भी इस इस मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा का भरोसा दिलाया। मौके पर झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2015 के सफल अभ्यर्थी मिथिलेश कुमार महतो, रोहित कुमार महतो, दीपांशु रंजन, कन्हैया कुमार, युगेश्वर महतो, जगदानंद महतो समेत कई सफल अभ्यर्थी मौजूद थे।