जीत पर जश्न: आम आदमी पार्टी ने मनाया जीत का जश्न, भाजपा के 15 सालों के भ्रष्टाचार पर चलाया झाड़ू
Bokaro: दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी के प्रचंड जीत के बाद बुधवार को चास महावीर चौक पर आप बोकारो जिला की ओर से विजय सभा के माध्यम से जश्न मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बोकारो जिला सह प्रभारी राजेश सिंह ने की। संचालन धनबाद जिला प्रभारी मो मेहबूब आलम ने किया। मौके पर आप के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी कुमार राकेश ने कहा कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव में शानदार प्रदर्शन कर आप ने भाजपा के 15 सालों के भ्रष्टाचार पर झाड़ू चलाया है। दिल्ली के बाद पंजाब फिर गोवा और अब गुजरात में आम आदमी पार्टी ने आम लोगों का दिल जीता है। आगे पूरे देश में आम आदमी को जगाना है। बोकारो जिला सह प्रभारी ने कहा कि आब झारखंड में भी आम आदमी पार्टी की जरूरत है। आगामी नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी के समर्थित प्रत्याशियों को जीता कर भ्रष्टाचार को समाप्त करना है। धनबाद जिला संयोजक अशोक महतो ने कहा कि दिल्ली माडल की चर्चा पूरे देश में है। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, महिलाओं का सम्मान आदि योजनाओं का लाभ पूरे देश सहित झारखंड को भी मिलना चाहिए। इस अवसर पर कार्यक्रम में जिला सचिव शादाबुद्दीन शेख, चास नगर सह प्रभारी आनंद मंडल, अशोक कुमार, बी दत्ता, प्रभात कुमार, रेखा देवी, रोहन कुमार, राजा, विनोद कुमार, अमित, राजू, आनिकेत सहित अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम मे कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली ।